डेवलप ड्रीम फाउंडेशन बनाकर करता था ठगी, रांची में भी दर्ज है मामले
Deoghar : देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं के साथ ठगी करने के आरोपित अभियान सिंह को रिखिया थाना की पुलिस ने 18 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि वह डेवलप ड्रीम फाउंडेशन संस्था बनाकर महिलाओं से ठगी करता था. आरोपित के खिलाफ रांची के डोरंडा थाना में भी मामला दर्ज है. इस संबंध में देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि रांची पुलिस को लंबे समय से अभियान सिंह की तलाश थी. इसके ऊपर रांची के डोरंडा थाने में भी ठगी के मामले दर्ज हैं. आरोपित अभियान सिंह राजपूत दुमका जिले का निवासी है, इसके पिता का नाम शंभू प्रसाद साह है. देवघर में भी चिटफंड मामले में भी पुलिस को इसकी तलाश थी. अभियान सिंह के खिलाफ देवघर में भी कई मामले दर्ज है. इसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: देवघर : फास्ट फूड खाने से 60 लोग बीमार, सीएचसी में भर्ती
[wpse_comments_template]