दल में शामिल सभी 35 विद्यार्थी स्नातक भूगोल सेमेस्टर -6 के
Dumri (Giridih) : पारसनाथ महाविद्यालय के स्नातक सेमेस्टर-6 (सत्र 2020-23) के भूगोल प्रतिष्ठा के विद्यार्थियों के दल ने 18 अगस्त शुक्रवार को मैथन डैम का शैक्षणिक भ्रमण किया. कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. बिनोद कुमार अकेला व सहायक प्राध्यापक प्रो. दिव्या रानी के नेतृत्व में 35 विद्यार्थियों ने डैम की प्राकृतिक व भौगोलिक स्थिति के अध्ययन के लिए भ्रमण व सर्वेक्षण किया. विद्यार्थियीं ने डैम की पर्यावरणीय समस्या, डीवीसी यूनिट की कार्य प्रणाली आदि का अध्ययन किया. प्रो. अकेला ने विद्यार्थियों को बताया कि शैक्षणिक परिभ्रमण सैधांतिक ज्ञान का प्रायोगिक रूप में साक्षात्कार करने का एक सर्वोत्तम तरीका है.
भ्रमण दल में बादल कुमार, रंजीत कुमार, संदीप कुमार, आनंद कुमार, रूबी कुमारी, पूजा, मुस्कान, गगन, भूषण आदि समेत कुल 35 विद्यार्थी शामिल थे. दल को महाविद्यालय परिसर से परीक्षा नियंत्रक प्रो. गौतम कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मैथन डैम के लिए रवाना किया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : फाइनेंस कंपनी का फील्ड ऑफिसर लापता, जांच में जुटी पुलिस
Leave a Reply