पीड़िता ने बीएस सिटी थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी
Bokaro : शहर के सेक्टर- 2 सी के आवास संख्या- 1314 को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने बंद आवास के कमरों का ताला तोड़कर अलमीरा में रखे गहने लेकर भाग निकले. 24 अगस्त की सुबह में जब आवास में रहने वाली खुशबू रानी पहुंची तो आवास का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर के कमरों में घर का सामान बिखरा पड़ा था. महिला ने इसकी सूचना बीएस सिटी थाना को देकर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला ने पुलिस को बताया कि बीते 18 अगस्त को वह पूरे परिवार के साथ उत्तर प्रदेश चली गई थी. इस बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोर सोने की बाली, झुमका व चेन के साथ 25 हज़ार रुपए नकद ले गए.
चास में तीन बंद दुकानों को बनाया निशाना
दूसरी ओर चोरों ने चास के धर्मशाला मोड़ पर एक साथ तीन दुकानों को निशाना बनाया है. सभी दुकान से बल्ब और तार के साथ कई समान ले भागे. घटना को लेकर रमेश गुप्ता ने चास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया है कि रियाज हुसैन और मंडल दुकान में हजारों की चोरी हुई है.
यह भी पढ़ें: बोकारो थर्मल : बारिश से पुलिया ध्वस्त, आवागमन ठप
Leave a Reply