Kargil : चीन ने हिंदुस्तान की हजारों किमी जमीन छीनी है. दुख की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री(मोदी) कहते हैं कि एक इंच भी जमीन किसी ने नहीं ली है. यह सरासर झूठ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए आज कारगिल में यह बात कही. जान लें कि राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi pays tribute at Kargil War Memorial in Dras, Ladakh pic.twitter.com/ij89W3DPEm
— ANI (@ANI) August 25, 2023
“BJP wants to take away your Land” says Rahul Gandhi in Kargil
Read @ANI Story | https://t.co/phMNwSmlqV#Kargil #BJP #RahulGandhi pic.twitter.com/9MbLuINE50
— ANI Digital (@ani_digital) August 25, 2023
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi in Kargil, Ladakh says, “…Ladakh is a strategic location…One thing is very clear China has taken away India’s land…It is sad that the PM in the opposition meeting said that not even an inch of Ladakh has been taken by China. This is a… pic.twitter.com/4oKeDZZAEv
— ANI (@ANI) August 25, 2023
मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया, लोगों से बातचीत की
राहुल ने आज शुक्रवार, 25 अगस्त को श्रीनगर रवाना होने से पूर्व कारगिल में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर में खत्म हुई थी. उस समय लद्दाख भी आना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से हम नहीं आ पाये. मेरे दिल में था कि लद्दाख में यात्रा चलानी चाहिए. कहा कि हम पैदल तो नहीं गये, लेकिन मोटरसाइकल से यात्रा की. राहुल ने अपने भाषण में कहा कि मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया. लोगों से बातचीत की. आपके दिल में जो है उसे समझा.
दूसरे नेता मन की बात करते हैं
पीएम मोदी का नाम लिये बिना कहा कि दूसरे नेता मन की बात करते हैं. मुझे लगा कि मैं आपके मन की बात सुनता हूं. कहा कि कांग्रेस और गांधी जी की विचारधारा लद्दाख के खून और डीएनए में है. यहां आने पर लोगों ने बताया चीन ने भारत की जमीन छीनी है. चीन ने हमारी हजारों किलोमीटर जमीन छीनी है. दुख की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी ने एक इंच नहीं छीनी.
कारगिल के लोग देश के साथ खड़े रहे हैं
लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है कि चीन ने भारत की जमीन छीनी है. राहुल ने कहा कि जब भी भारत को आपकी जरूरत पड़ी है. जब भी सीमा पर युद्ध हुआ है, तो कारगिल के लोग देश के साथ खड़े रहे हैं. मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं हमारे लिए सब लोग एक है. सभी लोगों को इज्जत और मोहब्बत से रहना चाहिए. मैं लद्दाख के चारों और घूमा हूं ये हिंदोस्तां की सबसे खूबसूरत जगह है.
लोगों के दिलों में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है
राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों के दिलों में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है. इस दौरे में आप लोगों ने मुझे बताया कि आपकी आवाज दबाई जा रही है. आप यूटी बने मगर आपको अधिकार नहीं मिले. लद्दाख के किसी भी युवा से बात करेंगे तो पता चलेगा कि लद्दाख बेरोजगारी का सेंटर है.यहां कम्यूनिकेशन सिस्टम फेल है. एयरपोर्ट है मगर जहाज नहीं है.
आपकी जमीन छीनकर अडानी के हवाले करना चाहते हैं
हम आपकी जमीन, रोजगार भाषा, कल्चर की रक्षा करने के लिए आपके साथ खड़े हैं. यह जगह नेचुरल रिसोर्सिस से भरी पड़ी हैं. सोलर एनर्जी की कोई कमी नहीं है. आरोप लगाया कि भाजपा के लोग जानते हैं कि अगर वे आपको हक देंगे तो आपकी जमीन छीन नहीं पायंगे. कहा कि भाजपा वाले अडानी जी के बड़े प्रोजेक्ट यहां लगाने चाहते हैं.आपकी जमीन छीनकर अडानी के हवाले करना चाहते हैं.