Koderma : सदर अस्पताल कोडरमा से कोडरमा बाजार तक नेत्रदान जागरुकता रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व डॉक्टर सुनील कुमार मोदी कर रहे थे. इस रैली में विद्यालय के 250 बच्चे एवं शिक्षक शामिल थे. डॉ. सुनील कुमार मोदी ने लोगों को बताया कि आप मरणोपरांत किसी को भी नेत्रदान कर सकते हैं. मरणोपरांत नेत्रदान करने से दूसरे रोशनी मिलेगी. इससे उसकी जिंदगी में नई खुशियां आएगी. आप मरने के बाद भी जीवित रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि यह पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच में जागरुकता लाना है. रैली में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार, डॉ. सुनील कुमार मोदी, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. नीरज साहा, डॉ. परिमल तारा, डॉ. विकास, डॉ. आकांक्षा, नेत्र सहायक सुनील चौधरी, अंधापन नियंत्रण सहायक शाहिद जी उपस्थित थे.
12 ज्योतिर्लिंग एवं चार धाम की यात्रा पर निकले ज्वाला सिंह चौहान का किया स्वागत
12 ज्योतिर्लिंग एवं चार धाम की यात्रा पर साइकिल से निकले ज्वाला सिंह चौहान को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता ने पुराना थाना चौक चंदवारा के समीप माला पहनाकर स्वगात किया. आपको बता दें कि बीते 3 फरवरी 2023 को ज्वाला सिंह चौहान उत्तरप्रदेश के कनोज जिला के दैईदपुर गांव से 12 ज्योतिर्लिंग एवं चार धाम की यात्रा पर निकले थे. अब तक वे 10 ज्योतिर्लिंग एवं 3 धाम की यात्रा कर चुके हैं. इनका अगला पड़ाव बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर है. ज्वाला सिंह चौहान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण एवं सनातन धर्म को जागरूक करना भी उनका मुख्य उद्देश्य है. इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक राजू यादव, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, विभाग बौद्धिक प्रमुख मनोज राणा, खंड कार्यवाह गौतम मोदी, अरुण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जलडेगा में युवती से तीन दिनों तक गैंगरेप, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार