Khunti : झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वावधान में खूंटी में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता 2023 के तीसरे दिन बिरसा मुंडा कॉलेज के एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड एवं एसएस 2 हाई स्कूल एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में खेले गए मुकाबलों में अंतिम दो टीम मिल गई. इनके बीच खिताबी मुकाबला होगा और विजेता टीम नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. तीनों वर्गों में शानदार खेल दिखाते हुए सिमडेगा की टीम ने अंतिम दो में अपना स्थान पक्का किया है. अंडर 15 बालक वर्ग में एसटीसी गुमला बनाम सिमडेगा, अंडर 17 बालक वर्ग में एसटीसी खूंटी बनाम एसटीसी सिमडेगा एवं अंडर 17 बालिका वर्ग में एसटीसी सिमडेगा बनाम एसटीसी बरियातू ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की. रविवार को इन टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा.
अंडर 17 बालक वर्ग क्वार्टर फाइनल मैच
- पहला क्वार्टर फाइनल मैच एसटीसी खूंटी बनाम चतरा के बीच खेला गया, जिसमें एसटीसी खूंटी 10 -0 से विजी रही.
- दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एसटीसी सिमडेगा बनाम लातेहार के बीच खेला गया, जिसमें एसटीसी सिमडेगा 10 -0 से विजी रही.
- तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच पश्चिमी सिंहभूम बनाम सिमडेगा के बीच खेला गया, जिसमें सिमडेगा 2-0से विजयी रही.
- चौथा क्वार्टर फाइनल मैच में लोहरदगा को गुमला के विरुद्ध वॉकओवर मिला
सेमीफाइनल मैच अंडर 17 बालक
- पहला सेमीफाइनल मैच एसटीसी सिमडेगा बनाम सिमडेगा के बीच खेला गया, जिसमें एचटीसी सिमडेगा 5-1से विजयी रही.
- दूसरा सेमीफाइनल मैच एसटीसी खूंटी बनाम लोहरदगा के बीच खेला गया, जिसमें एसटीसी खूंटी 16-0 से विजयी रही.
अंडर 15 बालक सेमीफाइनल
- अंडर 15 बालक पहला सेमी फाइनल मैच एसटीसी गुमला बनाम रांची के बीच खेला गया, जिसमें एसटीसी गुमला 8 -1 से विजयी रही.
- दूसरा सेमीफाइनल मैच सिमडेगा बनाम एसटीसी लातेहार के बीच खेला गया, जिसमें सिमडेगा 3-2 से विजयी रही.
अंडर 17 बालिका वर्ग सेमी फाइनल मैच
- अंडर 17 बालिका वर्ग का पहला सेमी फाइनल मैच एसटीसी सिमडेगा बनाम रांची के बीच खेला गया, जिसमें एसटीसी सिमडेगा 4- 0 से विजयी रही.
- दूसरा सेमीफाइनल मैच एसटीसी सिमडेगा लचरागढ़ बनाम एसटीसी बरियातू के बीच खेला गया, जिसमें एसटीसी बरियातू 3-0 से विजयी रही.
इसे भी पढ़ें – रांची : खेल दिवस पर 29 अगस्त को ओपन राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़
Leave a Reply