New Delhi : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन INDIA पर घमंडिया कहकर निशाना साधे जाने के बाद आज गुरुवार को उन पर पलटवार किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वह सरकारी आयोजनों का इस्तेमाल विपक्ष को अपमानित करने के लिए कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री ने फिर से वही करना शुरू कर दिया है जिसमें वह माहिर हैं – अपमान करना. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री बीना में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लेकिन इस अवसर पर उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं थी। उनका भाषण राजनीतिक विद्वेष से भरा हुआ था। उन्होंने INDIA गठबंधन को लेकर कई तरह की हल्की बातें कही।…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 14, 2023
जीए-एनडीए गठबंधन – गौतम अडाणी एनडीए के प्रमुख हैं.
उन्होंने INDIA के घटक दलों की पार्टियों को फिर से तथाकथित घमंडिया पार्टी कहा है. देखिए, बोल भी कौन रहा है! वह व्यक्ति जो सरकारी आयोजन के अवसर का इस्तेमाल विपक्ष को अपमानित करने के लिए करते हैं. उन्होंने दावा किया, उनके स्तर पर जाकर उन्हीं की भाषा में यह कह सकते हैं कि वह जीए-एनडीए गठबंधन – गौतम अडाणी एनडीए के प्रमुख हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस इंडिया को घमंडिया गठबंधन करार देते आज आरोप लगाया कि इसके नेताओं ने सनातन संस्कारों और परंपराओं को समाप्त करने का संकल्प लिया ह. उन्होंने मध्य प्रदेश के बीना में 50,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में विपक्षी गठबंधन पर देश और समाज को विभाजित करने का आरोप भी लगाया.