Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के मेसो अस्पताल बनमाकड़ी में सोमवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्रमुख शुभोजीत मुंडा और मुखिया मनमथ देहुरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रमुख शुभोजीत मुंडा ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे घर के सामने ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही है. स्वास्थ्य मेला में 8 डाक्टरों की टीम ने 103 मरीजों का इलाज किया. इलाज के बाद नि:शुल्क दवाईयां दी गई. बीडीओ सह प्रभारी सीओ स्मिता नगेशिया की देखरेख में स्वास्थ्य मेला संपन्न हुई. इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और विभिन्न क्षेत्र से आये ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सीजीपीसी ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष का किया अभिनंदन
Leave a Reply