Latehar: बरवाडीह पुलिस ने वन विभाग के मामले में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर फरार वारंटी की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष छापेमारी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के उकामाड़ पंचायत के थूकदाहा टोला से दो फरार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों वन विभाग के 2014 के एक मामले फरार चल रहे थे. इनमे तनिश सिं,ह पिता चूरामन सिंह और वीरेंद्र सिंह पिता सूबेदार सिंह का नाम शामिल है. थाना प्रभारी ने कहा कि छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रेल टेका व डहर छेंका आंदोलन 20 से
दूसरी खबर
हेल्थ केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन
Balumath (Latehar): बालूमाथ के मुरपा मोड़ के समीप हेल्थ केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन डॉ अमरनाथ प्रसाद ने फीता काटकर किया. मौके पर डॉ अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि बालूमाथ में इस तरह के सुविधा युक्त अस्पताल की हमेशा से आवश्यकता थी. अस्पताल के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका समुचित लाभ मिल पाएगा. हॉस्पिटल के संचालक संजय कुमार रवि ने बताया कि अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मशीनों के माध्यम से दक्ष चिकित्सकों के द्वारा सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा. मौके पर बालूमाथ चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश बड़ाईक, डॉ सुरेंद्र कुमार ,डॉ अलीशा कुमारी, भाजपा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार ,बालेश्वर राम, मनोज यादव, दीपक यादव, तुलसी राम, बाबूलाल राम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : गोफ़ में जमींदोज तीन महिलाओं की घटना के विरोध में चक्का जाम, वार्ता विफल
Leave a Reply