- हिंडाल्को की कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस परिसर में रक्तदान शिविर
Medninagar (Palamu) : हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस प्रबंधन द्वारा माइंस परिसर में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अनील सिंह ने किया. कहा कि अपने आप को स्वस्थ रखने के साथ साथ दूसरे को नयी जिंदगी देने के लिए रक्तदान जरूरी है. रक्तदान के प्रति सभी लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि भारतीय संस्कृति में रक्तदान और अंगदान का बहुत बड़ा महत्व होता है. मनुष्य ही रक्त बनाने का फैक्ट्री होता है. ऐसे में यदि फैक्ट्री में बनने वाली सामग्री को नहीं निकाला जाएगा, तो वह खराब हो जाता है. उसी तरह समय- समय रक्तदान नहीं करने से रक्त खराब होने जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसलिए रक्तदान करना चाहिए ताकि शरीर में पुनः रक्त बने.
शिविर में 26 पदाधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया
सिविल सर्जन डॉ अनील सिंह ने कहा कि हिंडाल्को ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है. इसी तरह अन्य संस्थाओं को भी पहल करनी चाहिए. यूनिट एचआर हेड अरूप बनर्जी ने कहा कि कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति हमेशा सजग व संवेदनशील होकर काम करती है. कंपनी केवल व्यवसाय नहीं करती है, बल्कि जिस क्षेत्र में काम करती है, उस इलाके के लोगों की बेहतरी के साथ- साथ समाज के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति सक्रियता के साथ काम करती है. उन्होंने कहा कि रक्त के अभाव में पलामू का कोई भी आदमी की मौत न हो, इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त उपलब्ध कराने का एक छोटा प्रयास किया गया है. शिविर में 26 पदाधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया.
मौके पर मौजूद थे ये सभी
इस मौके पर डीपीएम दीपक कुमार, माइंस मैनेजर राजू सिंह, अश्विनी कुमार, चेतलाल विश्वकर्मा, राहुल, एपी सिंह, जयंत शुक्ला, डॉ टी गफ्फार, सुहानी कुमारी, अनीता भगत, गौतम सिन्हा, शैलेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, केसी मोदक, राकेश सिंह, संजय कुमार साहू, योगेश द्विवेदी, सुनील सिन्हा, अमरेन्द्र सिंह, आशीष वर्णवाल, चिरादीप मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – रांची : प्रमोशन पाकर आईपीएस बने 25 पुलिस अधिकारियों का हुआ बैच अलॉटमेंट
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...