- सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट
-
संत पैट्रिक स्कूल आवासीय बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर गुमला ने हरियाणा को 4- 0 से हराया
Ranchi : सुब्रतो मुखर्जी सोसायटी की ओर से 19 से 26 सितंबर तक नई दिल्ली में 62वां अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट चला. बीते वर्ष की चैंपियन टीम संत पैट्रिक स्कूल आवासीय बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर गुमला ने इस वर्ष भी खिताब अपने नाम किया. फाइनल में हरियाणा को 4- 0 से हराकर चैंपियन बनी. पूरे टूर्नामेंट में सूरज मुनी कुमारी, अल्का इंदवार, ममता कुमारी, नमिता कुमारी, एलिजाबेथ लकड़ा, रिया वर्मा, शाउलिना डांग , रेशमी मिंज, अनिता डुंग डुंग, बिनीता होरो, अल्फा कांडुलना, बीना कुमारी, शबर्णी कुमारी, दीपिका कुमारी, संध्या कुमारी का शानदार प्रदर्शन रहा.
6 मैच में 49 गोल कर नया कीर्तिमान रचा
झारखंड टीम ने पहले मैच में दिल्ली के विरुद्ध 23-0 , दूसरे मैच में गुजरात को 9-1, तीसरे मैच में केरल को 7- 0 से, चौथे मैच क्वार्टर फाइनल में त्रिपुरा को 5-0, पांचवें मैच सेमीफाइनल एनसीसी को 2- 0 को पराजित किया. झारखंड की टीम ने 6 मैच में 49 गोल कर नया कीर्तिमान रचा.
अधिकारियों ने खिलाड़ियों एवं टीम को धन्यवाद दिया
इस वर्ष झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के नेतृत्व में झारखंड की टीम ने सुब्रतो कप में भाग लिया है. आवासीय बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर गुमला झारखंड खेल विभाग द्वारा संचालित है. इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, शिक्षा सचिव के रवि कुमार, खेल निदेशक सुशांत गौरव, परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, उपनिदेशक खेल राज किशोर खाखा समेत खेल विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों एवं टीम के कोच बीना केरकेटा, खेल शिक्षक सह टीम मैनेजर प्रभात रंजन तिवारी को बधाई दी.
इसे भी पढ़ें – रोजगार मेला : पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, कहा, नये भारत के सपने बड़े हैं
[wpse_comments_template]