गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चला मेरी माटी मेरा देश अभियान
गुरूवार को निकाली जाएगी अमृत कलश यात्रा, आसपास के गांवों से उठाएंगे मिट्टी
Hazaribagh : गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग के प्रशिक्षुओं ने बुधवार को अमृत कलश पर आधारित रंगोली बनाकर देशप्रेम की भावना को उजागर किया. यह मनोहारी रंगोली मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बनाया गया. गुरुवार को महाविद्यालय के प्रशिक्षु अमृत कलश यात्रा निकालेंगे और आसपास के गांवों से इसमें मिट्टी भरकर कॉलेज परिसर में बनाए गए अमृत कुंज में जमा करेंगे. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने प्रशिक्षुओं को देश के कण-कण से प्रेम करने का संदेश दिया. साथ ही लोगों को भी देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें :देश का नेतृत्व पीएम मोदी जैसे व्यक्ति के हाथ में हो, तो असाधारण परिणाम मिलते हैं : अमित शाह
“देश सबसे पहले”
उन्होंने कहा देश सबसे पहले है. देश है तभी हम और हमारी मिट्टी का मान-सम्मान है. मौके पर सहायक प्राध्यापिका डॉ बसुंधरा कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी, कुमारी अंजलि, महेश प्रसाद, पुष्पा कुमारी, रचना कुमारी, दीपमाला, एसएस माइटी, जगेश्वर रजक, अनिल कुमार, संदीप खलखो, गुलशन कुमार, दशरथ कुमार, कुणाल कश्यप, दिलीप कुमार सिंह, संदीप कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान ने क्वालिटी सर्कल में जीता गोल्ड