Manoharpur (Ajay Singh) : कोरोना काल के दौरान बंद यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने पर जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर, आनंदपुर इकाई ने रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया है. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान मनोहरपुर स्टेशन में पैसेंजर ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन बंद कर दी गई थी. इससे मनोहरपुर एवं आनंदपुर के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिला मुख्यालय जाने एवं पढ़ने लिखने वाले छात्र-छात्राओं को सुबह जाने एवं शाम को आने के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी.
इसे भी पढ़ें : रांची : आईना एग्जिबिशन के दूसरे दिन लोगों ने खूब की खरीदारी
इसके लिए जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर के तत्वावधान में जिला परिषद, प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड मेंबर, मुंडा एवं प्रमुख नागरिकों द्वारा मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. इसमें 5000 से भी ज्यादा हस्ताक्षरयुक्त मांगपत्र प्रतिलिपि रेल राज्यमंत्री एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों को जनहित संघर्ष मोर्चा के सदस्यों द्वारा दिया गया था. इसके ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. मौके पर मुखिया सुशीला सवैया, पचांयत समिति सुदर्शन नायक, झापा के महेन्द्र जामुदा, सुनील लुगुन, सुशील तिग्गा, नीतेश साहु, राजा राम खलखो इत्यादि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से पूरा होगा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प : बाबूलाल मरांडी
पशु बांझपन शिविर का जिप उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रखंड परिसर में बुधवार को पशु बांझपन शिविर सह जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत यादव सह मनोहरपुर (भाग-2) के जिप सदस्य, अतिविशिष्ट अतिथि जिला पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुधाकर सिंह मुंडा एवं विशिष्ठ अतिथि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ.सुशील प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया. रंजीत यादव ने पशु पालकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पशुधन आय का बेहतर स्रोत है.
इसे भी पढ़ें : पलामू : दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, सादे लिबास में पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
जिला पशुपालन पदाधिकारी सुधाकर सिंह मुंडा ने पशुधन योजना एवं पशुओं में बांझपन की समस्याओं एवं निदान के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के डीन डॉ.सुशील प्रसाद ने विशेषकर पशुओं में बांझपन के निवारण एवं वेहतर देखभाल को लेकर पशुपालकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. रांची से आए पशु चिकित्सा विशेषज्ञों ने पशुओं में विभिन्न रोगों एवं बांझपन की जांच की. शिविर के दौरान उपस्थित पशु पालकों को पालतू पशुओं के सेहत के लिए निशुल्क औषधियों के अलावा अनुदानित मूल्य पर एक यूनिट अंडे देने वाली मुर्गी का चूजा, एक यूनिट बॉयलर मुर्गी का चूजा एवं चार यूनिट बकरी पालन के लिए लाभुकों के बीच प्रति यूनिट चार बकरी एवं एक बकरा का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : सारंडा जंगल क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजय घोलटकर, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशु विशेषज्ञ डॉ.उमेश कुमार,डॉ.बसंत कुमार,थनेश उरांव,डॉ.मधुरेंदू बच्चन, मुखिया सुशीला संवैया एवं सहायक पशु चिकित्सक समेत सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण पशु पालक उपस्थित थे. सेमिनार का संचालन प्रखंड कल्यान पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने किया.
इसे भी पढ़ें : रांची : आईना एग्जिबिशन के दूसरे दिन लोगों ने खूब की खरीदारी
डीएमएफटी योजना को लेकर मुखिया ने की बैठक
बुधवार को पंचायत भवन आनंदपुर सभागार में मुखिया सुमन देवी की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर बैठक बुलाई गई. इसमें उप विकास आयुक्त पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा के आदेशानुसार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आनंदपुर के आदेश से वित्तीय वर्ष 2024-25 की डीएमएफटी फंड से जिला परिषद, पंचायत स्तरीय ग्राम पंचायत के योजनाओं का चयन किये जाने हेतु ग्रामसभा की गई. ग्रामसभा होने के उपरान्त पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें निम्नलिखित पदाधिकारी, कर्मचारी JSLPS के सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, ग्राम मुंडा, वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : दुर्गा पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें थानेदार समेत 3 खबरें एक साथ
दुर्गा पूजा को लेकर गुवा पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : दुर्गा पूजा को लेकर गुवा पुलिस ने बुधवार शाम को किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च गुवा थाना से निकलकर डीएवी स्कूल होते हुए कच्छी धौड़ा, विवेक नगर, रेलवे मार्केट, रामनगर होते हुए गुवा बाजार पहुंच कर समाप्त हुआ. साथ ही लोगों को निर्देश देते हुए गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. आपसी सौहार्द बनाए रखें. आपस में किसी से उलझे नहीं. मेन मार्केट में बाइकर्स के ऊपर पैनी नजर रहेगी. सड़कों पर वाहन धीरे चलाएं. पुलिस द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का, एसआई परेश रजवार, एसआई धनंजय कुमार सिंह सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से पूरा होगा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प : बाबूलाल मरांडी
गुवा तथा बड़ाजामदा पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को गुवा थाना पुलिस ने गुवा के विभिन्न जगहों गुवा बाजार, हिरजीहाटिंग, पोरस हाटिंग, गुवा से मनोहरपुर जाने वाले रास्ते डीएवी स्कूल के समीप मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों का हेलमेट, गाड़ी से संबंधित कागजात, लाइसेंस, रोड टैक्स, इंश्योरेंस, फिटनेस आदि की बारीकी से जांच की गई. यह वाहन चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार किया गया. अचानक से विभिन्न जगहों पर हुई वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वाहन चेकिंग के दौरान सड़कें वीरान हो गईं. लोग अपने-अपने वाहनों को छुपाने लगे. बाइक सवार गली के रास्ते भागते दिखे. पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे बाइकर्स को अंतिम बार चेतावनी देकर छोड़ा. उन्हें निर्देश दिया कि बिना हेलमेट के वाहन ना चलाएं और गाड़ी से संबंधित जरूरी कागजातों को अपने साथ में रखें. वहीं बड़ाजामदा में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मौके पर गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, एसआई परेश रजवार सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
[wpse_comments_template]