संत जेवयर्स में सीबीएसई क्लस्टर-3 बिहार-झारखंड फुटबॉल टूर्नामेंट, मेजबान टीम का सफर जारी
टूर्नामेंट में विजेता टीमें दूसरे राउंड के लिए तैयार
बच्चे काफी उत्साह, बढ़ा रहे खिलाड़ियों का मनोबल
Hazaribagh: संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग में सीबीएसई क्लस्टर-3 बिहार-झारखंड फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है. दूसरे दिन बुधवार तक 18 मैच पूरे हो गए. मेजबान टीम नॉक आउट टूर्नामेंट में बनी हुई है. पहले दिन में 15 टीमों के मैच हुए. उनमें से पराजित टीम नॉकआउट के नियम के तहत वापस हो चुकी हैं. वहीं विजेता टीमें दूसरे राउंड के लिए तैयार हैं. दूसरी ओर बच्चे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में जुटे हुए हैं. आयोजकों ने बताया कि पहले दिन बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. खेल के दौरान सभी नियमों का अनुपालन भली भांति किया जा रहा है. बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें सीबीएसई से निर्धारित पोषक आहार दिए जा रहे हैं. चिकित्सा व्यवस्था का भी ख्याल रखा जा रहा है. विद्यालय के प्राचार्य फादर रोशनर खलखो एसजे ने बताया कि सभी उपप्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी कार्यों को ईमानदारी से निभा रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 12वीं और 10वीं के कुछ बच्चों पर भी कार्यभार सौंपा गया है. सभी बच्चे अपनी-अपनी भूमिका निष्ठापूर्वक निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-बकरी बाजार और ओसीसी पूजा पंडाल का पट खुला, राज्यपाल बोले- मां शक्ति की भक्ति जीवन के हर दुखों को हरती है
संत जेवियर ने डीएवी को किया पराजित
खेल का रोमांच उस समय चरम पर पहुंच गया जब हजारीबाग के डीएवी और मेजबान टीम संत जेवियर स्कूल के बीच मैच हुआ. पहली पारी में जब टीमों ने एक भी गोल नहीं किया, तो दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई. अंत में संत जेवियर स्कूल हजारीबाग ने जीत हासिल की और दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
श्यामली, डीपीएस समेत इन टीमों ने हासिल की जीत
डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल बूटी मोड़ बरियातु रांची, विद्या विहार आवासीय विद्यालय पूर्णिया, बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड सोनारी जमशेदपुर, द रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर देवघर, संत जेवियर स्कूल हजारीबाग, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, संत माइकल स्कूल इटकी रोड रांची, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, जेवीएम श्यामली रांची, होलीक्रॉस स्कूल घाटोटांड़ हजारीबाग, संत माइकल स्कूल पटना, सैनिक स्कूल नालंदा, संत मैरी इंग्लिश हाई स्कूल बिस्टूपुर खरकई, संत जॉन्स स्कूल रांची, डीपीएस पाकुड़ ने जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह की खबरें- नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा और सड़क दुर्घटना में एक की मौत
दूसरी खबर
रेलवे साइडिंग अग्निकांड में एक और गिरफ्तार
Hazaribagh: कटकमसांडी पुलिस ने शाहपुर रेलवे साइडिंग पर चार वाहनों में आगजनी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बचरा निवासी वीरेंद्र राणा उर्फ कामेश्वर राणा उर्फ रंजीत उर्फ सुरेश उर्फ लुला के रूप में की गई है. वह मयूरहंड और इटखोरी थाने में दर्ज इसी तरह के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. गौरतलब है कि विगत 11 अक्तूबर को कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर रेलवे साइडिंग के पास देर रात करीब 12:30 बजे 20-25 की संख्या में उग्रवादी की ड्रेस पहनकर आए अज्ञात अपराधियों ने चार वाहनों में आग लगा दी थी. इस मामले में तीन दिन पहले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
[wpse_comments_template]