Jamshedpur : टाटानगर आरपीएफ की टीम ने चोरी की एक मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी बिहार के शेखपुरा का रहने वाला हिमांशु सिंह है. पूछताछ में उसने बताया कि उक्त मोबाइल को उसने 11 अक्टूबर को जसीडीह रेलवे स्टेशन के पास 13020 बाघ एक्सप्रेस से चुराया था. जानकारी के अनुसार ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ की दारोगा रिंकी कुमारी प्लेटफार्म नंबर 2 गश्त कर रही थी. तभी उनकी नजर खड़गपुर छोर पर संदिग्थ अवस्था में घूमते हिमांशु पर पड़ी. उन्होंने तुरंत ही उसे पकड़ लिया. जांच करने पर उसके पास से मोबाइल मिला जो चोरी का था. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया. जहां से आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को टाटानगर रेल पुलिस के सुपुर्द कर चोरी का केस भी दर्ज कराया. रेल पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं, मोबाइल धारक से संपर्क कर मोबाइल भी लौटा दिया गया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : जेआरडीसीएल पर कार्रवाई करे राज्य सरकार : पुरेंद्र