Chaibasa (Sukesh kumar): आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कोल्हान की राजनीति एक अलग रूपरेखा तय करने जा रही है. इस बार भारतीय जनता पार्टी को सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए चर्चित चेहरा भाजपा में नहीं होने से काफी चिंता बना हुआ है. लेकिन हाईकमान ने इस चिंता का हल निकाल लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने स्तर से टीम तैयार कर लिया है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जायेगी. दीपावली से पहले सिंहभूम सीट के लिये चर्चित चेहरा का ऐलान होना संभव है. कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के नवंबर के पहले सप्ताह में ही भाजपा में शामिल होने की संभावना है.
हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों में इसकी चर्चा जोर शोर से चल ही है. सिंहभूम में भी ये चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर भाजपा ने दो विकल्प तैयार कर रखा है. यदि सांसद गीता कोड़ा भाजपा में शामिल नहीं होती है तो केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सिंहभूम सीट में लोकसभा के उम्मीदवार के लिये दावेदार होंगे. जिसे लेकर तैयारी भी आरंभ हो गयी है. इधर हाईकमान ने अपने इंटरनल सूत्र से चुनाव से पहले ही रिपोर्ट तैयार कर लिया है, जिसमें लोकसभा सीट के लिये एक भी चर्चित उम्मीदवार नहीं बताया गया है. उसी रिपोर्ट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी अगला काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें –कैग का गला घोंट रही है मोदी सरकार, स्वायत्त संस्था पर बुलडोजर चलाना विपक्ष बर्दाश्त नहीं करेगा : कांग्रेस
सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने से लाभ
सांसद गीता कोड़ा यादि भाजपा में शामिल हो जाती हैं तो उसका लाभ स्वाभाविक है कि भाजपा को मिलेगा. लोकसभा सीट में गीता कोड़ा की जबरदस्त पकड़ बनी हुई है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का भी सहयोग उन्हें मिलता है. जगन्नाथपुर विधानसभा से लेकर मझगांव, सरायकेला, चाईबासा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, सरायकेला विधानसभा सीट पर बेहतर कैडर है. अधिकतर कैडर गीता कोड़ा के लिये ही काम करते हैं. चाहे किसी भी पार्टी में वे रहें. वहीं भारतीय जनता पार्टी का पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला जिला में पहले से ही नौका डूब चुकी है. यादि गीता कोड़ा भाजपा में शामिल हो जाती है तो संभवत भाजपा एक मजबूत दावेदार हो सकता है.
इसे भी पढ़ें – निशिकांत दुबे का नया आरोप, TMC सांसद मोइत्रा जब भारत में थीं तब उनके संसदीय लॉगइन आईडी का दुबई में हुआ इस्तेमाल