Chaibasa : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश नाकाम करते हुए शनिवार को टोन्टो थाना क्षेत्र के पाठातोरब गांव के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में दो आईईडी और एक स्पाइक होल बरामद किया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से आईईडी उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया. सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में ये आईईडी लगाये गये थे.
10 अक्टूबर से दुबारा शुरू हुआ सर्च अभियान
कोल्हान के जंगल में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ 10 अक्टूबर को संयुक्त अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगडा, हाथीबुरू, तिलायबेटा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी. राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...