Jamshedpur : 36वां राष्ट्रीय अंडर 9 बॉयज एंड गर्ल्स ओपन चेस चैंपियनशिप का आयोजन 2 से 8 नवंबर तक होटल वेब इंटरनेशनल में किया जाएगा. यह जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को दी. इस दौरान डीसी ने चैंपियनशिप का प्रतीक चिन्ह (लोगो) का लोकार्पण किया. आयोजन के संबंध में सरायकेला-खरसावां चेस एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. अभी तक 350 खिलाड़ियों ने अपना निबंधन कराया है. निबंधन कराने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है. इस चैंपियनशिप में क्लासिक पैटर्न के तहत 11 राउंड खेल का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता के विजेता एशिया गेम्स में भाग लेंगे. इस चैंपियनशिप में 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि है, जिसमें 2.5 लाख बॉयज और 2.5 लाख की राशि गर्ल्स वर्ग के लिए है. 16 निर्णायक इस प्रतियोगिता में उपस्थित रहेंगे. टॉप 10 खिलाड़ियों की खेल का सीधा प्रसारण किया जाएगा. संचालन टाटा स्टील स्पोर्ट्स प्रबंधक डॉ. हसन इमाम मल्लिक ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जयंत कुमार भुइयां, दीपक कुमार, राजकुमार सिंह, सतेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
जमशेदपुर : आरएसएस का विजयादशमी उत्सव 22 अक्तूबर को
Jamshedpur : एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में 22 अक्तूबर को गूंजेगा “नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिंदुभूमे सुखं वर्धितोऽहम् … राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा 22 अक्तूबर को देशभर के शाखाओं में अपने प्रमुख कार्यक्रमों में से एक विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाएगा. इसी कड़ी में जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में स्वयंसेवकों का जुटान होगा. जहां पथ संचलन का कार्यक्रम निर्धारित है. सभी स्वयंसेवकों को 22 अक्तूबर को निर्धारित कार्यक्रम में ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. पूर्ण गणवेश में सबों को आने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष संघ अपने वार्षिक कार्यक्रम के तहत विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाता है. जिसमें सभी आयु वर्ग के स्वयंसेवक श्रद्धाभाव से पूर्ण गणवेश अर्थात खाकी पैंट, सफेद शर्ट एवं सर पर काली टोपी तथा हाथों में दड़ लिये पथ संचलन के कार्यक्रम में भाग लेते हैं. शहर में महानगर नगर कमेटी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बन्ना गुप्ता ने रघुवर से और अभय सिंह ने सरयू राय से की मुलाकात, अटकलें तेज