Seraikela : सात लोगों से 8.55 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यह घटना जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र स्थित पाठागार मोहल्ले में रहने वाले पति-पत्नी ने मोहल्ले के सात लोगों से आठ लाख 55 हजार रुपये की ठगी की है. मंगलवार को भुक्त भोगियों ने इस मामले को लेकर ठगी करने वाले पति-पत्नी मीना मोहंती व गुरु प्रसाद मोहंती के खिलाफ सरायकेला थाना में मामला दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें - आरा : आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, 2 महिला पुलिस कर्मी समेत 5 जवान घायल
बिजनेस करने के लिए पैसे की मांग की थी
थाना में दर्ज कराए गए मामले के अनुसार, कल्पना महतो ने 7.40 लाख, मानी मोहंती ने 30 हजार, पुष्पा मोहंती ने 30 हजार, रूपोसी मोहंती ने 40 हजार, कार्तिक मोहंती ने 30 हजार व निशा साव ने साढ़े चार हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. भुक्त भोगी लोगों का कहना है कि मीना मोहंती व उसके पति गुरु प्रसाद मोहंती ने अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर बिजनेस करने के लिए पैसे की मांग की थी. साथ ही जल्द से जल्द पैसा लौटाने का भरोसा दिया था.
इसे भी पढ़ें -पटना : बिहार में वेब मीडिया नीति-2021 के गठन को मिली मंजूरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
पैसा लौटाने के नाम पर मुकर गए
लोगों से पैसा लेने के बाद मीना मोहंती व गुरु प्रसाद मोहंती पैसा लौटाने के नाम पर मुकर गए. इस दौरान उनके साथ समझौता भी किया गया, जिसमें उन्होंने पैसे लौटाने की बात कही. हालांकि उसके बाद पति-पत्नी मोहल्ले से फरार हो गए और खरसावां में रहने लगे. मीना मोहंती और गुरु प्रसाद मोहंती द्वारा बिजनेस के नाम पर लगभग सात लोगों से 8.55 लाख रुपये लेने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें -बोकारो : दो अस्पतालों में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, ड्रग इंस्पेक्टरों को कार्रवाई करने का निर्देश