Ormanjhi: रांची के ओरमांझी, अनगड़ा और अन्य कई प्रखंडो को जोड़ने वाले स्वर्णरेखा नदी पर 63 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. लगातार तीन दिन के वर्षा ने रुक्का सालहन पुल की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है. बताया जाता है कि उद्धाटन से पहले ही पुल की दीवार और पक्की सड़क जर्जर हो गयी है. जिस खंभे से पुल खड़ा है, उसकी मिट्टी बारिश से बह गई है. पुल के ऊपर पीचिंग के पत्थर भी बह गए हैं. पुल के पास की मिट्टी धंसने लगी है.
इसे भी पढ़ें- मोदी के मिश्रा बचायेंगे मानवाधिकार
बता दें कि पुल बनने से इलाके के लोगों को काफी उम्मीदें जगी थी. इससे घंटों का सफर जल्द ही तय होता, लेकिन पुल की स्थिति देखकर लोग काफी डरे हुए हैं. लोग पैदल पार करने में भी डर रहे हैं. बता दें कि 15 दिन पहले इसी पुल के नीचे चार युवकों की जान चली गई थी. 2002 में इसी स्थान पर नाव पलटने से 19 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद 2014 में दो लोगों की नदी पार करने के दौरान मौत हो गई थी. अब उम्मीद सरकार पर टिकी है कि जल्द ही पुल को दुरुस्त किया जाय.
इसे भी पढ़ें- रांची आर्चडायसिस ने जरूरमंदों के बीच किया सूखा राशन का वितरण