Dhanbad : मुख्यमंत्री के निर्देश पर तमिलनाडु में फंसी दुमका की 36 लड़कियों को रेस्क्यू कर शुक्रवार को एलप्पी एक्सप्रेस से वापस धनबाद स्टेशन लाया गया. जहां कोविड जांच के बाद सभी लड़कियों को वापस दुमका भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें – लौटने लगी सिविल कोर्ट की रौनक, बेल समेत अन्य महत्वपूर्ण मामलों की फाइलिंग शुरू, पहले दिन गिनती के पहुंचे वकील
तमिलनाडु में विभिन्न फैक्ट्रियों में काम कर रही थी लड़कियां
मामले की जानकारी देते हुए धनबाद डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने बताया कि तमिलनाडु स्थित त्रिपुरा में दुमका की 36 लड़कियां विभिन्न फैक्ट्रियों में काम कर रही थी. लॉक डाउन के कारण काम बन्द हो गया था. जिसके बाद सभी लड़कियां वापस अपने घर झारखण्ड के दुमका आना चाहती थी. लेकिन लॉक डाउन की वजह से नहीं आ पा रही थी. मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को मिली जिसके बाद उन्होंने सभी लड़कियों को वापस लाने के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : मायके से पत्नी नहीं लायी 3 लाख, तो पति ने व्हाट्सएप पर दे दिया तलाक
सभी 36 लड़कियों को सुरक्षित धनबाद स्टेशन पहुंचाया गया
मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही परिवहन विभाग रेलवे के अधिकारियों से बात कर एलप्पी एक्स्प्रेस में एक एक्स्ट्रा बोगी लगा कर तमिलनाडु में फंसी सभी 36 लड़कियों को सुरक्षित धनबाद स्टेशन पहुंचाया गया. जहां सभी की कोविड जांच की गई और खाना और पानी की बोतल देकर बस से दुमका भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें –नहीं रहा बिरसा जैविक उद्यान का बाघ शिवा, पिछले 4 दिन से था बीमार
सभी लड़कियों ने सीएम का किया आभार प्रकट
वही इस कार्य के लिए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है. वही इस कार्य के लिए सभी 36 लड़कियों ने भी मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया.
इसे भी पढ़ें –मुजफ्फरपुर : पिस्टल की नोक पर युवती का अपहरण, दुष्कर्म के बाद चेहरे को जलाया, नदी में फेंका शव