LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस Yami Gautam और Aditya Dhar ने शादी कर ली है. Yami Gautam ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया. फैंस काफी खुश हैं और दोनों को बधाई दे रहे हैं. Aditya और Yami ने हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों के बीच सात फेरे लिए हैं. Yami Gautam ने Marron कलर की साड़ी पहनी है. माथे में रेड कलर का चुन्नी ओढ़ा है. इसके साथ गोल्डन हैवी ज्वैलरी पहना है. Yami शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही है. Aditya Dhar ने ऑफ वाइट कलर का डिजाइनर शेरवानी में दिख रहे हैं.
Yami की फिल्म उरी के डायरेक्टर हैं Aditya
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले Yami Gautam की ‘उरी’ द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म आयी थी. Aditya Dhar इसी फिल्म के डायरेक्टर है. इस फिल्म में Yami Gautam के साथ Vicky Kaushal भी मुख्य भूमिका में नजर आये थे.
शादी में केवल परिवार वाले रहें शामिल
फोटो शेयर करते उन्होंने लिखा कि तुम्हारी रोशनी में मैंने प्यार करना सीखा है, रूमी. अपने परिवार के आशीर्वाद से हम शादी के बंधन में बंध गये हैं. हम दोनों ने इस खुशी के मौके को अपने परिवार के साथ बांटा है. हम अपने प्यार और दोस्ती के इस सफर में आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहेंगे.लव, Yami और Aditya .
इसे भी पढ़े : विश्व पर्यावरण दिवस डायरी : पढ़ें कई रोचक रिपोर्ट, जानें झारखंड के पर्यावरण योद्धाओं को
कई बॉलीवुड सितारों ने कोरोना काल में की शादी
कोरोना काल में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शादी कर ली है. इस लिस्ट में अब Yami Gautam का भी नाम शामिल हो गया है. आपको बता दें कि इससे पहले Varun Dhawan ने भी जनवरी में Natasha Dalal से शादी की थी.