Katras : कतरास क्षेत्र के अंगारपथरा कांटा पहाड़ी पैच के समीप वर्षों से रह रहे आठ में से तीन परिवारों को बीसीसीएल प्रबंधन ने गुरुवार को दूसरी जगह शिफ्ट कराया. इससे पहले लोगों ने कोलियरी कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया.उनका कहना था कि एकेडब्लूएमसी कोलियरी के तत्कालीन पीओ संजय चौधरी ने उनलोगों को 25-25 हजार रुपए मुआवजा देने और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया था. तीन परिवार के लोग पहले ही अलग-अलग जगहों पर शिफ्ट हो चुके हैं. लेकिन अभी तक किसी को भी मुआवजा की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. उनलोगों को अंगारपथरा स्थित सीआईएसएफ कैंप के बगल में शिफ्ट करने को कहा जा रहा है. वहां का आवास भी काफी छोटा है. ऐसे में परिवार का गुजारा कैसे करेंगे. कोलियरी प्रबंधक संजय सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. रवि राउत, गणेश भुइयां समेत 3 परिवार के लोग वहां से दूसरी जगह शिफ्ट होने पर राजी हो गए. मौके पर कोलियरी प्रबंधक के अलावा सुरक्षा अधिकारी प्रेम लाल शर्मा, धौड़ा सुपरवाइजर अमित दुबे, इंचार्ज सतीश विद्यार्थी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : फरार हत्यारोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Leave a Reply