Jamshedpur (Ratan Singh) : सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा और सावित्रीबाई फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर ट्राइबल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में स्थानीय बच्चे, महिला और पुरुष ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रेणु बानरा, राजकुमार बानरा, युवा समाजसेवी शंभू मुखी डूंगरी और लाल मोहन जामूदा उपस्थित थे. सबसे पहले अतिथियों ने परंपरा के अनुरूप जयपाल सिंह मुंडा एवं सावित्रीबाई फुले के चित्र पर श्रद्धा सुमन किया. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया. उपस्थित अतिथियों एवं बुद्धिजीवियों ने जयपाल सिंह मुंडा एवं माता सावित्रीबाई की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कहा कि दोनों ही महान विभूतियों ने समाज में फैली कुरीतियों से संघर्ष कर किस तरह अपने जीवन में सफलता हासिल किया यह शिक्षा आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पटमदा सीओ से की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत
विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. पुरुषों के युगल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हर्ष और सुमित को मिला. द्वितीय पुरस्कार रोहित और सपन की जोड़ी ने जीता. मिश्रित युगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्ष और परिमा, द्वितीय स्थान पर प्रियांशु और मोनिका की जोड़ी रही रही. महिलाओं के युगल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मोनिका और सविता को जबकि दूसरा पुरस्कार अलका और नीतिमा की जोड़ी को मिला. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार बानरा, संचालन उपेंद्र बानरा और धन्यवाद ज्ञापन प्रेमानंद समद ने किया. निर्णायक के रूप में संदीप गागराई, सुमित सुंडी, प्रेम सामड और निरल मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने में उपेंद्र बानरा , प्रेमानंद समद , संदीप गागराई, सुमित सुंडी , निरल हेंब्रम , रवि सवैया , पप्पू बानरा एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Leave a Reply