Pakur : जिले में कोरोना संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रण करने के बाद अब जिला प्रशासन का जोर टीकाकरण को लेकर है. जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ वैक्सीनेशन लेने की अपील लोगों से कर रही है. इस कड़ी में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रशासन अब विभिन्न एनजीओ का मदद लेगा. यह बातें डीसी कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रिएट सभागार में एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कही. मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि एवं सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – रांची: सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार
लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा
डीसी ने कहा कि कई एनजीओ ने कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने में अपनी रुचि दिखाई है. ये एनजीओ अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को मॉबिलाइज कर जिला प्रशासन को सूचना देंगे. इसके बाद ऐसे स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी. एनजीओ को प्राथमिकता और कार्य क्षेत्र के अनुसार प्रखंड आवंटित किया जाएगा. जहां 45 साल से उपर और 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –रूपा तिर्की आत्महत्या मामला : पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, आत्महत्या के लिए एसआई शिव कनौजिया जिम्मेदार
शनिवार को एक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
वहीं जिले में शनिवार को एक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि तीन लोगों ने बीमारी को मात देते हुए जिदगी की जंग जीत ली है. डीसी ने इसकी पुष्टि की है. जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 17 है. शुक्रवार को टीकाकरण कार्यक्रम में जिले के प्रखंडों में कुल 1806 लोगों को टीका लगाया गया. 18 प्लस लोगों में पाकुड़ प्रखंड में 180, पाकुड़िया में 10, हिरणपुर में 70, अमड़ापाड़ा में 100, लिट्टीपाड़ा में 110 एवं महेशपुर में 370 लोगों को टीका लगाया गया. वहीं, 45 प्लस में पाकुड़ के 173, पाकुड़िया के 120, हिरणपुर के 149, अमड़ापाड़ा के 191, लिट्टीपाड़ा के 200 एवं महेशपुर के 106 लोगों को टीका दिया गया.
इसे भी पढ़ें –रांची : बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 वर्षीय बच्चे की मौत
लोगों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया
वहीं शनिवार को ही भारत सेवाश्रम संघ की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया. संघ के सचिव स्वामी प्रदीप्तानंद व अध्यक्ष स्वामी विथशुकानंद के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत 500 पीस मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया. संघ की ओर से गांवों में शिविर लगाकर लोगेां को जागरूक भी किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –गया : 3 साल की बच्ची की गला दबा कर हत्या, दुष्कर्म की आशंका पर युवक को पीटकर किया अधमरा