Madhuban (Dhanbad) : बोकारो-राजगंज मुख्य मार्ग पर सोनराडीह रेलवे फाटक के समीप बुधवार को एक तेज रफ्डातार डाक पार्सल वाहन ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को कुृचल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सोनारडीह बढई बस्ती निवासी शंकर लाल मिस्त्री (58 वर्ष) के रूप में हुई. वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि पैदल धर्मबांध जा रहे शंकर लाल मिस्त्री को करीब 20 फीट तक घसीटते ले गया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर बोकारो-राजगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सोनारडीह ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी व धर्माबांध ओपी प्रभारी रोहित कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाकर कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी.
करीब तीन घंटे बाद बाघमारा सीओ रवि भूषण पहुंचे और विधायक प्रतिनिधि शरद महतो, मुखिया विनोद नापित की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ वार्ता की. सीओ ने मृतक के परिजनों को तत्काल दस हजार रुपए दिया और दोषी वाहन चालक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण माने और सड़क जाम समाप्त किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सिटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ को लेकर बीईओ ने की बैठक
Leave a Reply