Ranchi : बर्लिन अस्पताल मामले में ईडी के दूसरे समन के बाद शुक्रवार को करीब एक बजे प्रीति कुमारी ईडी के एयरपोर्ट स्थित जोनल कार्यालय पहुंची हैं. ईडी ने प्रीति कुमार को समन भेजकर 12 जनवरी को उपस्थित होने को कहा था. इससे पहले ईडी ने प्रीति कुमार को बीते 28 दिसंबर 2023 को समन भेजकर तीन जनवरी को उपस्थित होने को कहा था. जिसके बाद प्रीति कुमार ने ईडी को पत्र भेजकर यह बताया है कि वह अपने परिवार के साथ केरल में छुट्टियों पर आई हैं, ऐसे में छह या सात जनवरी को रांची लौटेंगी. बता दें कि बीते पांच दिसंबर को ईडी ने बर्लिन अस्पताल में सर्वे किया था. ईडी के अधिकारियों ने बर्लिन अस्पताल की जमीन की मापी भी की थी.
इसे भी पढ़ें –हाईकोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए DGP, कोर्ट ने दिए निर्देश
[wpse_comments_template]