के समक्ष उपस्थित हुए DGP, कोर्ट ने दिए निर्देश
दरवाजा तोड़ा, धान खाया
alt="" width="600" height="400" /> गुरुवार की रात जंगली हाथियों का झुंड कुकड़ू प्रखंड के सिरूम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया. हाथियों के झुंड ने सिरुम निवासी अजय सिंह का धान चट कर गए. वहीं मनोज सिंह के खेत में लगे आलू को अपना निवाला बनाया. हाथियों ने जाते-जाते चित्तरंजन हालदार के मकान का दरवाजा भी तोड़ दिया. वहीं रास्ते में लक्ष्मी कुमार के जमीन पर लगे एक पेड़ को भी तोड़ दिया. जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हो गए है. हाथियों को वापस जंगल की ओर पहुंचाने के लिए वन विभाग से आग्रह करते ग्रामीण थक चुके हैं. ग्रामीणों ने अब जनप्रतिनिधि और सरकार से हाथियों से जान व माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-four-firs-registered-against-godda-mp-nishikant-dubey-cancelled-hc-orders/">BREAKING
: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दर्ज चार FIR रद्द, HC ने दिया आदेश
चांडिल : ईचागढ़ में कोल्हान सुपर लीग फुटबॉल मैच आयोजित
- बालक वर्ग में गौरांगकोचा और बालिका वर्ग में चोगा विजेता
alt="" width="600" height="400" /> Chandil (Dilip Kumar) : टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से ईचागढ़ प्रखंड के चोगा स्थित शहीद अजित-धनंजय महतो विद्या निकेतन फुटबॉल मैदान में टाटा कोल्हान सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के मौके पर मेघलाल महतो, उमाकांत महतो, क्षेत्रपति महतो, किरीटी भूषण महतो, प्रशांत महतो, पद्दोलोचन महतो, सुजित दत्त, कैलाश महतो, अनाथ महतो, गोपेश कुमार महतो, चंदन महतो, निशिकांत महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : वास्तविक">https://lagatar.in/emotional-issues-are-being-misused-politically-by-diverting-attention-from-real-issues-rahul-gandhi/">वास्तविक
मुद्दों से ध्यान हटाकर भावनात्मक मुद्दों का हो रहा राजनीतिक दुरुपयोग : राहुल गांधी
जिला स्तर पर खेलेंगे विजेता
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम गौरांगकोचा, द्वितीय यूएमएस बारदाडीह, तृतीय पुरस्कार जीनियस क्लासेस मिलन चौक, चतुर्थ पुरस्कार चिमटिया को मिला. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार शहीद अजित धनंजय महतो विद्या निकेतन चोगा, द्वितीय पुरस्कार एएन हाइस्कूल पिलीद, तृतीय पुरस्कार कुईडीह व चतुर्थ पुरस्कार हाड़ात को मिला. रोमांचकारी मैच में हुए विजेता टीम को जिला स्तर में खेलने का मौका मिलेगा. अतिथियों ने सभी विजेता टीम को ट्राफी, जर्सी, फुटबॉल व बैग देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/prime-minister-modis-road-show-in-nashik-worship-at-ramkund-and-kalaram-temple/">पीएममोदी का नासिक में रोड शो, रामकुंड व कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की
चांडिल : चांडिल बाजार में जाम की स्थिति, रेंगते हुए चल रहे वाहन
alt="" width="600" height="400" /> Chandil (Dilip Kumar) : वैसे तो चांडिल बाजार में सड़क जाम की समस्या अब आम बात हो गई है. चांडिल के लोगों को रोज ही सड़क जाम से रूबरू होना पड़ता है. शुक्रवार को भी सुबह से चांडिल बाजार का मुख्य सड़क जाम है. मुख्य सड़क पर पिछले 48 घंटे से वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं. सड़क जाम ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. चांडिल गोलचक्कर से पितकी तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. इसी बीच गुरुवार की रात चांडिल चौक बाजार में अज्ञात वाहन के पक्के से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे तार टूट कर गिर गया. जिसके कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति गुल है. हालांकि बिजली विभाग के गर्मी बिजली व्यवस्था सुचारु करने की जुगत में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर चांडिल बस स्टैंड के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाली में घुस गया. ट्रक का पिछला भाग नाले में घुसने के कारण ट्रक सड़क किनारे टेढ़ा हो गया. इससे सड़क किनारे का मकान क्षतिग्रस्त होने से बाल बाल बच गया. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-four-firs-registered-against-godda-mp-nishikant-dubey-cancelled-hc-orders/">BREAKING
: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दर्ज चार FIR रद्द, HC ने दिया आदेश
बाजार पर पड़ रहा प्रतिकूल असर
चांडिल मुख्य सड़क पर आए दिन हो रहे सड़क जाम का व्यापक असर स्थानीय बाजार पर पड़ रहा है. मकर संक्रांति के अवसर पर टुसू परब यहां का महत्वपूर्ण त्योहार है. ग्रामांचलों के लोग मकर परब के अवसर पर जमकर खरीदारी करते हैं. चांडिल बाजार में सड़क जाम होने के कारण लोगों को खरीदारी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क जाम से निजात पाने के लिए स्थानीय लोग कई बार पुलिस -प्रशासन से ट्रैफिक पुलिस देने की मांग करते आ रहे हैं. चांडिल बाजार अनुमंडल क्षेत्र का मुख्य बाजार है. यहां अनुमंडल क्षेत्र के वरीय पदाधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधियों का आवागमन होता है. बावजूद इसके चांडिल में सड़क जाम समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-pedestrian-dies-after-being-hit-by-bike/">कोडरमा: बाइक की चपेट में आकर राहगीर की मौत [wpse_comments_template]