11 और 12 जून को पूरे झारखंड में बारिश होने का पूर्वानुमान
Ranchi: राजधानी समेत पूरे राज्य में 11 जून से सभी स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. यह पूर्वानुमान दक्षिणी-पूर्व मानसून के पूर्वोत्तर राज्यों समेत पश्चिम बंगाल के तराई क्षेत्रों में पहुंचने के कारण व्यक्त किया गया है. राज्य में प्री-मानसून की गतिविधियां पूरी तरह से सक्रिय है. इससे अब इसके निर्धारित समय पर झारखंड में प्रवेश करने की संभावना बढ़ गयी है. राज्य में मानसून आने से पूर्व 10 और 11 जून को पूरे राज्य में बारिश होने का पूर्वानुमान है. झारखंड में मानसून प्रवेश की सामान्य अवधि 10 से 15 जून के बीच है. मौसम विभाग के अनुसार ताजा परिस्थितियों के मद्देनजर 13 से 15 जून तक कभी भी दस्तक दे सकता है.
इसे भी पढ़ें-IPHS ने राज्य में ढाई करोड़ लोगों का किया सर्वे, 39 बच्चे पाए गए कोरोना संक्रमित
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि मानसून देश के दक्षिणी हिस्से से उत्तर की ओर तेजी से बढ़ रहा है. छह जून को यह बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी हिस्से से होकर देश के पूर्वोत्तर राज्यों समेत पश्चिम बंगाल के तराई क्षेत्र पर कायम हो गया है. अनुकूल परिस्थितियों के कारण मानसून आगमन से पूर्व 11 और 12 जून को राज्य के हर हिस्से में बारिश होने की संभावना है व्यक्त की गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में मानसून प्रवेश 13 से 15 जून के बीच हो सकता है.
मानसून प्रवेश करने की प्रक्रियाएं होती है. इन प्रक्रियाओं के पूरा होने पर ही मानसून आने की घोषणा की जाती है. इसके लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश, हवा की दिशा, नमी, तापमान, वायू दाब के अनुकूल स्थिति का अध्ययन के बाद ही इसे तय किया जाता है.
उन्होनें कहा कि राज्य में प्री-मानसून की गतिविधि जारी रहेगी. आठ से 10 जून तक राजधानी समेत राज्य के अंदर कहीं-कहीं हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा और वज्रपात होने की संभावना जाहिर की गई है.