लक्ष्य निर्धारित कर टाइम मैनेजमेंट के साथ करें तैयारी : निशा
Chouparan (Hazaribagh) : प्रखंड के महराजगंज के सिंहपुर में कस्तूरबा जनजागरण समिति द्वारा संचालित डॉ. ललन बाबू कस्तूरबा गांधी प्लस 2 उच्च विद्यालय में वर्ग दशम के विद्यार्थियों को शनिवार को भावभीनी विदाई दी गई. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक स्व. डॉ. ललन बाबू के चित्र पर पुष्प एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वर्ष 2022 में जैक बोर्ड की स्टेट टॉपर निशा वर्मा उपस्थित रहीं.
विद्यालय के संस्थापक सदस्य महेश्वरी मेहता,अरविंद सिन्हा, पंकज दांगी, विद्यालय के पूर्व के शिक्षक सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष विकास यादव, वरिष्ठ पत्रकार अजय ठाकुर, श्री धर्मा कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर सतीश कुमार, प्रेम पासवान, मनोज कुमार दांगी, रामचंद्र रजक, पवन कुमार दांगी, मुकेश कुशवाहा प्रबंधक चंदन कुमार, प्राचार्या ममता कुमारी, राहुल कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों के द्वारा सामूहिक रूप से मोमेंटो देकर निशा वर्मा सम्मानित किया.
वर्ग दशम के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई. वहीं वर्ष 2022 की स्टेट टॉपर रही निशा वर्मा ने वर्ग दशम के विद्यार्थियों को सफलता के कई मूलमंत्र दिया. उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य को निर्धारित कर टाइम मैनेजमेंट करते हुए तैयारी करने का सुझाव दिया. विदाई सह सम्मान समारोह का संचालन शिक्षक अखिलेश कुमार दांगी ने किया. कार्यक्रम में दशम वर्ग की सान्या परवीण, मुस्कान परवीण, सिफा, अनुश्री, अंकिता सहित अन्य बच्चों ने अपने विद्यालय के अनुभव को साझा किया. वहीं वर्ग नवम और आइडियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विदाई गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
स्कूटी की डिक्की से एक लाख की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
हजारीबाग : बड़कागांव मुख्य चौक बादम रोड स्थित घनश्याम जायसवाल की दुकान के पास से दिनदहाड़े स्कूटी की डिक्की से एक लाख रुपये की चोरी कर ली गई. चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. दो लोग वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं. पीड़ित बड़कागांव प्रखंड के सिंदुवारी गांव का निवासी सिद्धेश्वर महतो है. वह बड़कागांव स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर स्कूटी की डिक्की में रख बड़कागांव में मार्केटिंग करने लगा. इसी दौरान दो युवक आये और स्कूटी की डिक्की खोल उसमें रखे पैसे लेकर चलते बना. पीड़ित ने इस संबंध में बड़कागांव थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : रांची : ईडी ऑफिस से फाइल लेकर सीएम हाउस पहुंचा एक कर्मचारी
Leave a Reply