- फ्लैग मार्च कर आम जनता से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की
Hussainabad (Palamu) : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इसको लेकर देशभर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पलामू के हुसैनाबाद में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस दिन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर हुसैनाबाद के सीओ धनंजय गुप्ता, बीडीओ रौशन कुमार व थाना प्रभारी समीर तिर्की के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च किया, जो हुसैनाबाद थाना परिसर से शुरू होकर अंबेडकर चौक, गांधी चौक, मकबरा रोड़, लंबी गली, मधुशाला रोड़, जपला-हैदरनगर रोड होते हुए थाना परिसर में संपन्न हुआ. फ्लैग मार्च में एसआई सौरभ कुमार, बीर बहादुर सिंह, एएसआई विनोद राम, सीताराम सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल हुए.
हर क्षेत्र और सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
सीओ धनजय गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया है. ताकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. थाना समीर तिर्की ने कहा कि पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है.
Leave a Reply