Saurav Singh
Ranchi : झारखंड में लापता हुए 200 लोगों का 120 दिनों से कोई सुराग नहीं है. राज्य के 24 जिलों से पिछले 120 दिनों में 200 लोग लापता हो गए है. वर्तमान में वे कहां और क्या कर रहे हैं, इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. इसकी पुष्टि राज्य के अलग- अलग जिले के पुलिस द्वारा साल 2021 में लापता लोगों को लेकर तैयार किये गये आंकड़ों से भी होती है. साल 2021 में जनवरी से लेकर अप्रैल महीने तक 200 लोग लापता हुए है. जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल है. लेकिन इन सभी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें – छठीं जेपीएससी मामला : हाईकोर्ट ने मेरिट लिस्ट को किया रद्द, नई मेरिट लिस्ट जारी करने का दिया आदेश
46 बच्चे समेत 200 लोग हुए है लापता
राज्य के अलग-अलग जिले से पिछले 120 दिनों के दौरान 200 लोग लापता हुए हैं जिनमें 46 बच्चे, 63 पुरुष और 91 महिला शामिल है. गौरतलब है कि इन सभी लोगों के लापता होने की शिकायत इनके परिजनों के द्वारा अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में दर्ज कराया गया है. और झारखंड पुलिस के द्वारा इन सभी का फोटो भी जारी किया गया है, लेकिन अब तक इन लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें –हॉर्स ट्रेडिंग मामला : केस IO द्वारा इक्कठा किये साक्ष्य के मुताबिक जुड़ना चाहिए पीसी एक्ट- सरकारी अधिवक्ता
जानिए किस जिले से कितने लोग हुए लापता
पिछले 120 दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग जिले से 200 लोग लापता हुए है. जिनमें सिमडेगा से 09, रेल जमशेदपुर से 01, सरायकेला से 12, गिरिडीह 09, देवघर से 06, धनबाद से 21, रांची से 68, लोहरदगा से 03, गढ़वा से 11, जमशेदपुर से 32, बोकारो से 03, कोडरमा से 10, रामगढ़ से 04, गुमला से 01, लातेहार से 01, चतरा से 02, गोड्डा से 02, पाकुड़ से 01, हजारीबाग से 03, और जामताड़ा से 01 लोग लापता हुए है.
इसे भी पढ़ें –सागर राम हत्याकांड : पत्नी ने थाने में दिये आवेदन में कहा- साजिश के तहत मारी गई थी गोली