Hazaribagh : विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के विनोदिनी पार्क में गणतंत्र दिवस पर विश्वविद्यालय के कुलपति सुमन कैथरीन किसपोट्टा के द्वारा पूर्वाहन 11.15 बजे झंडा फहराया गया. इससे पूर्व उन्होंने एनसीसी और अन्य कंपनियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, भारत विश्व का विशालतम लोकतांत्रिक देश है. हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में खरा उतरने का प्रयास करें. हमें अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी प्रतिबद्धता दिखानी है और समर्पित रहने की जरूरत है.
हम संत विनोबा के आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं
कुलपति ने कहा कि हम संत विनोबा के आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. आजादी के बाद कई क्षेत्रों में हमने तरक्की की है. आजाद भारत विकासशील देशों की श्रेणी में है. हम विद्यार्थियों को ऐसे प्रशिक्षित करें कि उनमें वैज्ञानिक सोच विकसित हो. कहा कि संस्कृति के मामले में झारखंड मिनी भारत है. यहां आदिवासियों की 32 जनजाति रहती है. विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग जैसे नये पाठ्यक्रम शुरू किये गये हैं.
परीक्षा का सत्र नियमित किया गया है
एनईपी के तहत पढ़ाई प्रारंभ की गयी है. परीक्षा का सत्र नियमित किया गया है. उन्होंने कहा कि नये विषय के शिक्षकों की नियुक्ति आवश्यक है. विश्वविद्यालय के विभागों में डिजिटल बोर्ड लगाने का काम पूरा हो गया है. हमारा वित्त विभाग और परीक्षा विभाग बेहतर काम कर रहा है.
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समारोह का मुख्य आकर्षण सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हार टोली पार नाला के विद्यार्थियों के द्वारा मार्च करते हुए घोष वादन की प्रस्तुति रही. इसके बाद समूह गान एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
समूह गीत प्रतियोगिता का परिणाम : प्रथम शिक्षा शास्त्र विभाग, द्वितीय संत कोलंबा महाविद्यालय, मारखम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हजारीबाग
झांकी की प्रतियोगिता: स्नातकोत्तर भूगोल विभाग प्रथम, द्वितीय स्थान पर स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग और तृतीय स्थान पर संत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग की टीम रही.
स्पेशल पुरस्कार : बॉडी गार्ड को
वंदे मातरम गीत के साथ गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति की घोषणा की गयी. इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक, शिक्षाकेतर कर्मचारी, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, संकायअध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निर्देशक, शिक्षक एवं विद्यार्थी अच्छी संख्या में उपस्थित थे
…………………………………………………………………………………………..
गॉड ग्रेस पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया
हजारीबाग पगमिल स्थित गॉड ग्रेस पब्लिक स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों ने ड्रिल और पिरामिड बनाकर की. नूर अफ्शा तथा शकीना द्वारा भाषण दिया गया. अलीशा, अरशी, शिफा तथा जीनत द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. कक्षा 6 तथा 8 की छात्राओं शिफा, रुखसार, कायनात, दिव्या, आफरीन, तानिया, अशीफा एवम शबा द्वारा नागपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया.
इस अवसर पर शिक्षक -शिक्षिकाओं प्रीति मैम, रिजवान सर तथा होदा सर द्वारा भाषण दिया गया. कार्यक्रम का समापन स्कूल के निदेशक अमीर अल्ताफ के द्वारा भारत के संविधान पर चलने का आह्वान के साथ किया गया. इस अवसर पर रफत मैम, खालिद सर, बॉबी मैम, अफशी मिस, शमा मैम, कुलसुम मिस, मोसर्रत मैम, अफाक सर, पिंकी मैम, नरगिस मिस, फरहाना मिस एवम जीनत मैम उपस्थित थे
Leave a Reply