Ranchi : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झामुमो और आदिवासी मूलवासी संघ समेत कई संगठनों ने गुरुवार एक फरवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने बताया कि भाजपा ने एक साजिश के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाया है. केंद्र सरकार ने और भाजपा ने एक आदिवासी मुख्यमंत्री को एक षड्यंत्र के तहत फंसा कर उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया है, जिसे आदिवासी समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा. भाजपा को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के रांची जिला सचिव हेमलाल मेहता ने बताया कि उनकी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. कल झारखंड बंद के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और केंद्र सरकार और भाजपा का विरोध करेंगे.
बता दें कि बुधवार को करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. सीएम हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद ईडी की टीम हेमंत सोरेन को लेकर डोरंडा स्थित ईडी दफ्तर चली गई, जहां आज रात हेमंत सोरेन रहेंगे. कल उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि हेमंत सोरेन से पूछताछ का झामुमो कार्यकर्ता और आदिवासी संगठन के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. इनलोगों का आरोप है कि केंद्र सरकार और भाजपा के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां सीएम हेमंत सोरेन को परेशान कर रही है.
इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर ईडी ऑफिस ले गये अधिकारी, पत्नी कल्पना सोरेन पहुंची मिलने