गांव चलो अभियान को लेकर भाजपा मंडल कमिटी की हुई बैठक
Tatijharia (Hazaribagh): टाटीझरिया भारतीय जनता पार्टी मंडल कमिटी की बैठक भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गांव चलो अभियान को सफल बनाने पर विचार किया गया. अभियान को सफल बनाने के लिए शक्ति केंद्र के लिए संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किया गया. बैठक में नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह को बधाई दी गई. बैठक में उपस्थित कार्यक्रम के संयोजक महेश अग्रवाल और राजू यादव ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी मंडल के सभी बूथों पर जाकर संगठन को मजबूत करेंगे. मंडल के दोनों लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग व कोडरमा और दोनों विधानसभा क्षेत्र मांडू और बरकट्ठा में जीत की रणनीति तैयार करेंगे. मांडू विधानसभा के 33 बूथों एवं बरकट्ठा के 21 बूथों पर भाजपा पदाधिकारी प्रवास पर करेंगे. बैठक में जिला सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश पाठक, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कैलाशपति सिंह, उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय, दशरथ नारायण सिंह, प्रमेश्वर यादव, अरूण सिंह, सुरेंद्र राणा, मनीष यादव, सुरेश प्रसाद, उपेंद्र सिंह, कृष्णा साव, अर्जुन राणा, रोहित पटेल, गौतम कुशवाहा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-मद्रास हाईकोर्ट का अहम फैसला, तमिलनाडु के मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित