चाल धंसने से एक युवक की हुई थी मौत, कई हुए थे जख्मी
Nirsa : ईसीएल मुगमा एरिया की बंद निरसा कोलियरी (ओसीपी) में बुधवार को अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे. लेकिन घटना के 24 घंटे गुजरने के बाद भी न तो ईसीएल प्रबंधन पहुंचा, न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की. बताते हैं कि बंद कोलियरी में आसपास के क्षेत्र के लोग सुरंग बनाकर कोयले का अवैध खनन करते हैं. बुधवार को भी यहां काफी लोग सुरंग में प्रवेश कर कोयला काट रहे थे. तभी पत्थर और मलबा गिर गया. मलबे में दबकर निरसा के कांटा निवासी युवक शंकर भुइयां की मौत हो गई. जबकि कई लोग जख्मी हो गए, घायलों का इलाज गुप्त तरीके से कराया जा रहा है. जेसीबी मंगवाकर शव को निकाला गया. चर्चा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
प्रबंधन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज हो : मधुरेंद्र गोस्वामी
इस बीच यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के ईसीएल मुगमा एरिया सचिव मधुरेंद्र गोस्वामी ने दुर्घटना के लिए प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया है. गोस्वामी ने निरसा थाना में इसकी लिखित शिकायत कर ईसीएल प्रबंधन पर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. पत्र में लिखा है कि घटना में एक दर्जन लोगों के दबने की बात कही जा रही है. बंद कोलियरियों में दिन के उजाले में अवैध खनन जारी है. ईसीएल मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक, सुरक्षा कर्मियों व सीआईएसएफ की मिलीभत से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल पहुंचेगी पाकुड़, तैयारी पूरी समेत संथाल की 3 खबरें एक साथ पढ़ें
Leave a Reply