अंतरिम बजट विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व अन्य वर्ग ने दी प्रतिक्रिया
सत्ता पक्ष के नेताओं ने विकसित भारत का बजट बताया
विपक्षी नेता बोले- आम जनता को ठगने वाला यह बजट
Hazaribagh: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि भारत सरकार मैन्युफैक्चरिंग और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का समर्थन करके देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को बढ़ावा देना जारी रखेगी. सीतारमण ने ऑटोमोबाइल विनिर्माण उद्योग या इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए किसी भी तरह की छूट के बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है. उन्होंने यह जरूर कहा कि आने वाले दिनों में देशभर में इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम का विस्तार किया जाएगा. वहीं, इलेक्ट्रिक बसों को अधिक से अधिक अपनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसके अलावा, यह भी कहा कि केंद्र सरकार अन्य स्वच्छ और हरित पावर ट्रेन समाधानों के विकास पर भी जोर दे रही है. हालांकि, अंतरिम बजट में बड़े पैमाने पर ऑटो उद्योग के लिए कोई महत्वपूर्ण घोषणा नहीं की गई. अंतरिम बजट को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. सत्ता पक्ष के नेता जहां इस बजट को शानादार बता रहे हैं, तो वहीं विपक्ष के नेताओं द्वारा इसे आम जनता को ठगने वाला बजट करार दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल पहुंचेगी पाकुड़, तैयारी पूरी समेत संथाल की 3 खबरें एक साथ पढ़ें
बजट 10 वर्षों के बदलाव का दर्पण : मनीष जायसवाल
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि यह अंतरिम बजट केंद्रीय अर्थसंकल्प विकसित भारत का बजट है. इसमें गरीब, किसान, महिला और युवा का विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही यह बजट देश में पिछले 10 वर्षों में हुए बदलाव का दर्पण है. विधायक ने बताया कि इस सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल और गरीब कल्याण योजना में 34 लाख करोड़ रुपये खाते में भेजे. करीब एक करोड़ महिलाएं लाखपति दीदी बनीं और अब 3 करोड़ लाखपति दीदियां बनाने का लक्ष्य है. स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित और 54 लाख लोगों को दोबारा से सिखाया गया. उच्च शिक्षा के लिए 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एआईआईएमएस और 390 यूनिवर्सिटी स्थापित की गई. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड लोगों को आर्थिक मदद मिली है. जायसवाल ने यह भी बताया कि यह जनकल्याणकारी बजट है और इसमें विकसित भारत के निर्माण की परिकल्पना की गई है. उन्होंने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है.
बजट में समाज के सभी वर्गों को राहत : विकास राणा
आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट स्वागत योग्य है. समाज के सभी वर्गों का ख्याल में रखकर इस बजट को पेश किया गया है. किसी पर भी कोई बोझ नहीं पड़ेगा और ये बजट राहत देने वाला है. आजसू पार्टी इसका स्वागत करती है.
निराशाजनक है अंतरिम बजट : डॉ आरसी मेहता
कांग्रेस स्वास्थ प्रकोष्ठ के अनुमंडल अध्यक्ष डॉ. आरसी प्रसाद मेहता ने बताया कि अंतिम बजट बेरोजगार, मजदूर, किसान, महिला, मध्यम वर्गीय लोगों और छोटे व्यापारियों के लिए निराशाजनक है. यह बजट महंगाई को बढ़ावा देने वाला है. आयुष्मान भारत व कौशल विकास योजना मुंगेरीलाल का झुनझुना है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : स्टील की मांग को बढ़ावा देगा सरकार का बजट : नरेंद्रन
विकसित भारत की नींव है बजट : चंद्र प्रकाश जैन
हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि अंतरिम बजट में हर वर्ग का सम्मान, सबका रखा गया है. गरीब कल्याण, भारत कल्याण तथा नारी शक्ति को मजबूत करने को लेकर कई विकल्प पेश किए गए हैं. अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बजट में हर चीज पर चर्चा की गई है. किसी भी क्षेत्र को नहीं छोड़ा गया है. आज हम अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में एक आत्मविश्वासी देश बन गए हैं. इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है. नारी शक्ति महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना लाई गई है. इसके तहत 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का सौभाग्य मिलेगा. पूरे बजट में विकसित भारत का रोड मैप पेश किया गया है. इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं..
Leave a Reply