Jamshedpur (Ratan Singh) : चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन में रेलवे द्वारा विकास कार्यों को लेकर सात फरवरी को छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. इसे कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. मेगा ब्लॉक के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनें रि-शिड्यूल की गई है. टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. राउरकेला- झारसुगुड़ा – राउरकेला मेमू पैसेंजर, चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर और बीरमित्रपुर-बरसुआं पैसेंजर को रद्द किया गया है.
इसे भी पढ़ें : बड़े साहब महकमे से हुए दूर, तो चर्चित सिपाही सुजीत ने छोड़ी नौकरी, आ सकता है ईडी की रडार पर
पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस झारसुगुड़ा से शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. यह ट्रेन 7 फरवरी को झारसुगुड़ा और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी. हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर से शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. उक्त ट्रेन की रैक पैसेंजर स्पेशल बनकर चक्रधरपुर से हावड़ा की ओर जाएगी. कांटाबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस झारसुगुड़ा से शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन पैसेंजर स्पेशल बनाकर झारसुगुड़ा से टिटलागढ़ की ओर जाएगी. वहीं 06 फरवरी को मुंबई सीएसटी हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस को 3.45 घंटे रीशेड्यूल किया गया है.
इसे भी पढ़ें : 2.82 करोड़ से रांची समेत तीन जिलों के जेल में होगा मरम्मति व निर्माण कार्य
लोकमान्य तिलक कल्याण एक्सप्रेस 6 घंटे और बेंगलुरु हटिया एक्सप्रेस 3:30 घंटे रि-शिड्यूल की गई है. राजेंद्र नगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से 3 घंटे देर से खुलेगी. दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 7 फरवरी को रि-शिड्यूल्ड की गई है और यह गाड़ी दुर्ग से 3 घंटे विलंब से खुलेगी. योग नगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस 6 फरवरी को ऋषिकेश से 3 घंटे 15 मिनट और विशाखापट्टनम बनारस एक्सप्रेस 2 घंटा 45 मिनट देर से विशाखापट्टनम से खुलेगी.
[wpse_comments_template]