Torpa : तोरपा से बसिया जाने के क्रम में राहुल गांधी और जयराम रमेश भालू टोली पहुंचे. ग्रामीणों ने राहुल का स्वागत पगड़ी पहनाकर किया. भालू टोली में रुककर राहुल ने चाय पी. चाय पर चर्चा करते हुए राहुल भालू टोली के नामकरण के बारे में जानना चाहा. ग्रामीणों ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने यहां पर भालू को मारा था. इसके बाद यहां जंगल को साफ कर गांव बसा. दयामणि बारला ने चाय पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी को बताया इस इलाके का इतिहास संघर्षपूर्ण रहा है. यहां के लोगों ने मित्तल कंपनी को खदेड़ने का काम किया है. इस इलाके के लोगों का संघर्ष आज भी जारी है. राज्य में सीएनटी कानून लागू नहीं होने के कारण आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है.
ग्रामीणों ने राहुल गांधी से साझा की अपनी परेशानियां
इसके बाद राहुल गांधी ने पूछा कि जमीन अधिग्रहण के पांच साल तक उसका उपयोग नहीं होने पर भूमि वापसी की जाती है या नहीं. उस पर दयामणि बारला ने कहा नहीं. साथ ही उन्होंने पेसा कानून की नियमवाली नहीं होने की जानकारी भी राहुल गांधी को दी. इसके बाद राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कमडरा में रूकी, जहां पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद न्याय यात्रा बसिया में रूकी. यहां राहुल ने भोजन किया. साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की.
Leave a Reply