LagatarDesk : महेंद्र सिंह धोनी, उनकी पत्नी साक्षी और जीवा इस समय रांची में हैं. साक्षी ने इंस्टाग्राम पर धोनी के रांची स्थित फार्म हाउस की वीडियो शेयर की है. धोनी की पत्नी हमेशा सोशल मीडिया पर माही और फार्म हाउस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. धोनी का फार्म हाउस बेहद ही खूबसूरत है. साक्षी ने वीडियो के जरिये फार्म हाउस की सैर करायी है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग फार्म हाउस की काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं धोनी के फैंस उनको देखने के लिए बेताब हैं. उन्होंने कमेंट करके लिखा कि ‘प्लीज माही भाई को दिखाइए.’
वीडियो शेयर कर दिखाया फार्म हाउस से रांची का खूबसूरत नजारा
साक्षी ने जो वीडियो शेयर की हैं, उसमें रांची का खूबसूरत मौसम नजर आ रहा है. बादल रंगीन नजर आ रहे हैं. चारों तरफ हरियाली है. पेड़-पौधे लगे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फार्म हाउस के रास्ते के दोनों तरफ रंग-बिरंगे फूल लगे हैं. लॉन में दो डॉग घूमते नजर आ रहे हैं. एक सफेद रंग का घोड़ा भी फार्म हाउस में नजर आ रहा है, जो कुछ दिन पहले ही आया है.
स्वीमिंग पूल से लेकर इंडोर स्टेडियम जैसी सुविधाएं हैं मौजूद
धोनी के फार्म हाउस में स्वीमिंग पूल से लेकर इंडोर स्टेडियम और जिम जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. टीम इंडिया के लगभग सभी क्रिकेटर इस फार्म हाउस में आकर इसकी खूबसूरती का लुत्फ उठा चुके हैं. धोनी के इस फार्म हाउस में पार्किंग भी हैं, जहां उनकी पसंद की कारों और बाइकों का कलेक्शन है.
धोनी के घर कुछ दिन पहले ही आया था नन्हा पोनी
कुछ दिनों पहले महेंद्र सिंह के घर एक नया मेहमान आया था. एक नन्हा पोनी. पोनी यानि नन्हा घोड़ा. घोड़े के साथ धोनी की बेटी जीवा की फोटो काफी वायरल हुई थी. पिछले महीने भी एक घोड़ा आया था. उस घोड़े का नाम चेतक है. महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने चेतक का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया के एकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘घर में आपका स्वागत है चेतक, जब आप लिली (डॉगी) से मिले तो आपने एक जेंटलमैन की तरह बर्ताव किया.
धोनी के फार्म हाउस में हैं कई पेट्स
धोनी के रांची स्थित फॉर्म हाउस में काफी जीव-जंतु हैं. धोनी शुरू से ही पशु प्रेमी रहे हैं. सैम डॉग धोनी का पसंदीदा है. फार्म हाउस में कड़कनाथ मुर्गा इसके अलावा बहुत सारे पेट्स हैं