सेटरिंग के दौरान 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से घटना
Bokaro : बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के फुटलाही गांव निवासी कुंदन महतो के पुत्र मुकेश कुमार महतो (30 वर्ष) की महाराष्ट्र के कोल्हापुर में करंट लगने से मौत हो गई. वह कोल्हापुर में सरिया सेटरिंग का काम करता था. मंगलवार को दो मंजिली इमारत में मुकेश दर्जनों मजदूरों के साथ काम कर रहा था. शाम पांच बजे काम करने के बाद सभी मजदूर बिल्डिंग से नीचे आ गए, लेकिन मुकेश व एक अन्य मजदूर राड बांधने के चक्कर में रुक गए. इसी दौरान बिल्डिंग के उपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार से राड सट गई. मुकेश बिजली से झुलसकर इमारत से नीचे गिर गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर ठेकेदार को सौंप दिया. शव को एंबुलेंस से घर लाया जाएगा.
परिजनों के अनुसार, ठेकेदार ने महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुआवजा राशि दिलाने की बात कही है. जिप सदस्य अमरदीप महाराज समेत अन्य लोगों ने मुकेश के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया और स्थानीय प्रशासन से भी मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मुकेश महतो पांच महीने पहले रोजी-रोटी की तलाश में कोल्हापुर गया था. उसकी मौत की खबर से पत्नी, छोटे-छोटे बच्चों समेत माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें : गरिडीह : बेंगाबाद के स्कूल में बच्चों के बीच मारपीट, एक छात्र घायल
[wpse_comments_template]