LagatarDesk : स्ट्रेट हेयर हर तरह के आउटफिट में अच्छा लगता है. चाहे ट्रडिशनल लुक हो या फिर वेस्टर्न. ऐसे तो हेयर स्ट्रेट करने के लिए आप पार्लर जाती हैं. लेकिन पार्लर में बालों को स्ट्रेट करने के लिए कई केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. आप घर में नेचुरल तरीके से स्ट्रेट हेयर कर सकती हैं. इससे आपके बाल भी डैमेज नहीं होंगे. आइए आपको बताते हैं कि कौन से तरीकों से बालों को घर पर ही स्ट्रेट किया जा सकता है.
मुल्तानी मिट्टी का पैक
बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी को एक बेहतरीन प्राकृतिक मॉइस्चराइजर माना जाता है. इसके इस्तेमाल से बाल नेचुरल तरीके से स्ट्रेच हो जाते हैं. इसका पैक बनाने के लिए दो बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें. उसमें थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पैक को अपने बालों में लगायें और बालों में कंघी करें. एक घंटे के लिए पैक को लगा रहने दें. फिर गुनगुने पानी से बालों को धो लें. इसे महीने में कम से कम दो बार करें.
नारियल का दूध और कॉर्न फ्लोर का पैक
नारियल का दूध सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके साथ ही यह बालों के लिए भी काफी लाभदायक है. नारियल के दूध को कॉर्न फ्लोर के साथ मिलाकर बालों में लगाने से बाल स्ट्रेट होते हैं. इसके लिए आधा कप नारियल का दूध लें और उसमें दो बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर मिलायें. इसके पेस्ट को हेयर ब्रश से अपने बालों में लगायें. आधा घंटा तक इसे बालों में लगे रहने दें. फिर शैंपू से धो लें.
गर्म तेल से करें बालों का मसाज
गर्म तेल से हर दिन बालों का मसाज करना चाहिए. इससे बाल मजबूत होते हैं. गर्म तेल से मसाज करने से बाल स्ट्रेट होने हैं. गर्म तेल बालों की ऐंठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है. इसके लिए आप नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए तेल लें और उसे हल्का गर्म कर लें. हल्के हाथों से बालों को 15 से 20 मिनट तक मसाज करें. आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से करें. इसके बाद गीले बालों पर ही कंघी कर लें.
दूध और अंडे का पैक
दूध और अंडा सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है. इसी तरह यह बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसके लिए एक कप दूध और अंडे की जरूरत होगी. बस एक अंडे को एक कप दूध में कुछ मिनट के लिए फेंट लें. अब इस पैक को ब्रश से बालों में लगायें. इसके बाद अपने बालों को तौलिए से लपेट लें आधे घंटे के लिए इसे छोड़ दें. फिर शैम्पू कर लें.
एलोवेरा और तेल का पैक
एलोवेरा चेहरे के साथ-साथ बालों के लिए काफी अच्छा होता है. एलोवेरा से बाल बढ़ते हैं. घुंघराले बाल भी एलोवेरा से स्ट्रेट होते हैं. इसके लिए आपको आधा कप एलोवेरा को आधा कप नारियल के तेल में मिलाना होगा. इसको अपने बालों में लगायें. इसे एक घंटे तक छोड़ दें. फिर शैम्पू कर लें.
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर नेचुरल क्लींजर का काम करता है. इसे बालों में लगाने से न केवल गंदगी से छुटकारा मिलता है बल्कि बाल भी मुलायम रहते हैं. इसके लिए आपको दो कप पानी में 3 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाना होगा. पहले अपने बालों को शैम्पू से धो लें. फिर बालों को एप्पल साइडर के घोल से धोएं. हर हफ्ते में ऐसा करने से आपके बाल काफी स्ट्रेट हो जायेंगे.