फुटलाही गांव का था बच्चा
Bermo: बेरमो अनुमंडल के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार रात खांजो नदी में एक 12 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया. इस संबंध में कसमार पुलिस मंगलवार को पूछताछ के लिए उसके साथी के घर गई तो उस बच्चे ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. वैसे पुलिस ने कुएं से उस बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया.
इसे भी पढ़ें- केवल तेल की कमाई को जान लें तो समझ जायेंगे मोदी सरकार कैसे लूट रही मिडिल क्लास को !
नदी में नहाने गया था
बताया जाता है कि कसमार पंचायत के फुटलाही गांव के लेका महतो का पुत्र अमित कुमार महतो गांव के ही डब्लू कुमार, बोड़ा कुमार, करमचंद कुमार और बादल कुमार के साथ शाम को पास के खांजो नदी में नहाने गया था. देर शाम जब घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हो गई. अमित के साथ गए बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. परिजन जब नदी किनारे करने गए तो वहां उसका चप्पल मिला. फिर नदी में तलाश की गई. तब देर रात उसका शव नदी में दबा मिला.
इसे भी पढ़ें- धोनी के फार्म हाउस से साक्षी ने दिखाया खूबसूरत रांची का नजारा, नया मेहमान पोनी भी आया नजर
गले पर नाखून के निशान
बताया जाता है कि उसके गले में नाखून के कुछ निशान मिले हैं. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव बरामद होने के बाद पुलिस उसके साथ गये डब्लू (16 वर्ष) पूछताछ के लिए उसे थाने ले गई है. सूचना मिलने पर देर रात को भाजपा गोमिया के वरीय नेता गुणानंद महतो भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह हत्या का मामला है. बच्चे की हत्या कर नदी में गाड़ दिया गया था. पुलिस मामले का जल्द उद्भेदन करे. इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कसमार पुलिस मामले छानबीन में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची : बाल सुधार गृह में छापेमारी, गांजा-सिगरेट बरामद