क्लब भवन में हुआ आयोजन
Jamtara: टीकाकरण को लेकर राज्य में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस क्रम मंगलवार को जामताड़ा के गांधी मैदान स्थित क्लब भवन में दिव्यांग और वृद्ध लोगों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन DC फैज अक अहमद मुमताज ने किया. इस दौरान डीसी ने टीका लेने वाले दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया. साथ ही उनसे आह्वान किया कि वे अपने घरों के अन्य लोगों और आसपास रहने वाले ग्रामीणों को टीका लेने के लिए जागरूक करें.
देखें वीडियो-
इसे भी पढ़ें- रांची : बाल सुधार गृह में छापेमारी, गांजा-सिगरेट बरामद
सोशल डिस्टेंस का पालन करें
बता दें कि टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए होल्डिंग, बैनर और पोस्टर का उपयोग किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग टीका लें. इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर एसडीओ संजय कुमार पांडे, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, डीएसडब्ल्यूओ सविता कुमारी, महामारी विशेषज्ञ डॉ अजित दुबे, सीओ मनोज कुमार और डीपीएम संगीता लूसी बाला एक्का सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- धोनी के फार्म हाउस से साक्षी ने दिखाया खूबसूरत रांची का नजारा, नया मेहमान पोनी भी आया नजर