Latehar: राजद नेता लक्ष्मण यादव को झारखंड पिछड़ा आयोग का सदस्य बनाये जाने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी. शहर के थाना चौक के एक होटल में एक सम्मान समारोह आयोजित कर श्री यादव का स्वागत किया गया. प्रांतीय यादव महासभा के द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में यादव महासभा के सदस्यों ने उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कामेश्वर यादव ने कहा कि लक्ष्मण यादव को पिछड़ा आयोग कर सदस्य बनाये जाने से क्षेत्र के पिछड़े लोगों को उनका हक व सम्मान मिल सकेगा. पिछड़ा समुदाय को आज तक उसका हक व अधिकार नहीं मिल पाया है, लेकिन लक्ष्मण यादव को आयोग का सदस्य बनाये जाने पर क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग के लोगों में आशा की एक नयी किरण का संचार हुआ है. वहीं आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव ने कहा कि उन्हें जो जवाबदेही दी गयी है, उसका वे पूरी इमानदारी व निष्ठा से पालन करेंगे. उन्होंने पिछड़ा समुदाय के समस्याओं को प्रमुखता से उठाने एवं उसका निराकरण करने का भरोसा दिया. मौके पर बलि यादव, देववंश यादव, सत्येंद्र यादव, बृंद बिहारी यादव, मनोज यादव, रंजीत यादव, संतोष यादव,शिवनाथ यादव, जितेंद्र यादव, दामोदर यादव, प्रीत लाल यादव, लवकुश यादव, उपेंद्र यादव व प्रदीप यादव आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : ईडी के मुकदमे के बाद भी गैंगस्टर प्रिंस ने ठेकेदार से मांगी 10 लाख रुपए रंगदारी