एक युवक का बीते शनिवार चरही में मिला था शव
दूसरा युवक घर के कमरे में सोने के बाद नहीं उठा
Hazaribagh: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनारी पंचायत के शेखा गांव में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई. इसके बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले गांव के एक युवक का शव चरही थाना क्षेत्र में बरामद किया गया था. स्थानीय लोग उसकी मौत को संदेहास्पद बता रहे हैं. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक युवक के मौत का नया मामला रविवार को सामने आ गया. दोनों युवको की पहचान शेखा गांव निवासी छोटन राम के पुत्र शिव कुमार राम (25) और विष्णु राम के पुत्र वर्ष लोकन राम (35) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को गांव में मूर्ति विसर्जन जुलूस निकाला गया था. शिव कुमार राम भी शामिल था. विसर्जन के बाद वह घर पर जाकर सो गया, लेकिन शनिवार शाम तक नहीं उठा. इसके बाद परिजन उसके कमरे में गए, तो युवक को मृत पाया. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक की मौत ठंड लगने से हुई है. वह रात भर बिना स्वेटर के जुलूस के साथ नाचते गाते रहा था.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : उन्नति कृषि के बताए गए गुर, जैविक खाद पर जोर
शव का कराया गया पोस्टमार्टम
वहीं शेखा के लोकन राम की चरही में मौत के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक सरस्वती पूजा के दिन ससुराल आया था. फिर घूमने के ख्याल से शनिवार सुबह नदी की तरफ गया, लेकिन वह घर वापस नहीं आया. जब उसे खोजने के लिए गए, तो नदी में उसका शव मिला. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने दोनों मृतक के शव को रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर पर जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लातेहार : मोहर सिंह यादव बने प्रांतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष