Ranchi : गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के सदस्य एश्ले लकड़ा की क्रिमिनल रिट पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मंगलवार की सुनवाई के दौरान एश्ले लकड़ा के अधिवक्ता द्वारा बहस के लिए समय की मांग की गयी. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन के कोर्ट में एश्ले लकड़ा की याचिका पर सुनवाई हुई. एश्ले ने अपनी जमानत याचिका खारिज होने के बाद क्रिमिनल रिट दाखिल कर अपने ऊपर दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है.
ATS ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गैंग के कई सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है
दरअसल ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गैंग के कई सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. एटीएस द्वारा दर्ज की गयी कांड संख्या 1/2022 में श्रीवास्तव गिरोह के सरगना गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, अविक श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश राणु , मंजरी श्रीवास्तव, एश्ले लकड़ा, प्रिंसराज श्रीवास्तव, विनोद कुमार पांडेय, अमज़द खान, जहीर अंसारी, महमूद उर्फ़ नेपाली, असलम, फ़िरोज़ खान,सिद्धार्थ कुमार साहू,पिंटू और सुनील को आरोपी बनाया गया है.
सभी के खिलाफ IPC की धारा 386,387,109,43,201 और 120(B) एवं UAPA (अनलॉफूल एक्टिविटी प्रीवेन्शन एक्ट) की धारा 20 और 21 के तहत चार्जशीट दाखिल हुई है, जिसके बाद आरोपी एश्ले ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
[wpse_comments_template]