Patna: बिहार में सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन को लेकर मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. साथ ही शिक्षा सचिव केके पाठक के उस आदेश का विरोध किया जिसमें कहा गया था सरकारी शिक्षकों को सुबह 9 बजे स्कूल पहुंच जाना होगा और शाम 5 बजे निकला होगा. विपक्ष के हंगामे के बाद सीएम नीतीश कुमार खुद इस मुद्दे पर बोले. उन्होंने कहा कि स्कूलों के समय में परिवर्तन नहीं किया जाएगा. स्कूल पूर्व की तरह सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही चलेंगे. कोई कंफ्यूजन की बात नहीं है, मैं शिक्षा सचिव से खुद इस मामले पर बात करेंगे.
क्या है मामला
आपको बता दें कि पिछले महीने ही केके पाठक ने स्कूल के समय में बदलाव किया था. उन्होंने सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल में रहने का आदेश जारी किया था. इसे लेकर प्रदेश में शिक्षकों ने विरोध जताया था. इसके बाद मंगलवार को विधानसभा में भी यह मुद्दा विपक्षी दलों के नेताओं ने उठाया. आरजेडी नेताओं के हंगामे के दौरान ही नीतीश कुमार ने कहा कि हमको नहीं मालूम था, अगर अभी तक समय में बदलाव नहीं हुआ है तो इस पर शिक्षा सचिव केके पाठक से बात करेंगे.
इसे भी पढ़ें- चर्चित कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य आरोपी टीपीसी कमांडर इरफान समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]