Sariya (Giridih) : सरिया थाना क्षेत्र के चन्द्रमारनी निवासी सुखदेव प्रसाद के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर की सोमवार की रात चोरी हो गईं. सुखदेव प्रसाद ने बताया कि हर दिन की तरह ट्रैक्टर को अपने घर के समीप रखा था. मंगलवार की सुबह जब सोकर उठे, तो ट्रैक्टर गायब था. आसपास के लोगों से पूछताछ की, काफी खोजबीन भी की, लेकिन ट्रैक्टर का कंही पता नही चला. उन्होंने बताया कि उसी ट्रैक्टर से घर का खर्च चलता था. उसके गुम होने से उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने सरिया थाना में लिखित शिकायत कर ट्रैक्टर ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : बेरमो : फुसरो ओवरब्रिज के समीप हाइवा ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, 4 लोग घायल
[wpse_comments_template]