NewDelhi : भाजपा महासचिव सी टी रवि ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार को सीबीआइ को सहयोग करना चाहिए. साथ ही कहा कि उन्हें अपने भाई से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में कई जगह छापेमारी और जांच में सहयोग करना चाहिए.
सीबीआइ ने दूसरी एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर कांग्रेस नेता शिवकुमार के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है. यह जानकारी शिवकुमार के कर्नाटक के मंत्री रहने के दौरान संपत्तियां अर्जित करने से संबंधित है.
टीम ने चार जगहों पर की छापेमारी
प्राथमिकी के बाद सीबीआइ की टीमों ने सोमवार सुबह कर्नाटक में नौ, दिल्ली में चार और मुंबई में एक जगह छापेमारी शुरू की. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआइ अंचल संपत्ति अर्जित करने से संबंधित मामले में कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में 14 जगह से अब तक 50 लाख रुपये बरामद कर चुकी है.
छापेमारी के बाद कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा पर सीबीआइ को चुनावी हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.इस बीच कर्नाटक के पूर्व मंत्री रवि ने कहा कि सीबीआइ अपना काम कर रही है. अगर कांग्रेस नेता पाक-साफ हैं, तो उन्होंने सहयोग करते हुए सच बताना चाहिए.